नयी दिल्ली : कोविड-19 के परीक्षण के लिए रैपिड टेस्टिंग किट तैयार के लिए भारत और इस्राइल मिलकर काम करने की योजना बना रहे हैं. दिल्ली स्थित इस्राइली दूतावास ने सोमवार को यह बात कही. हालांकि दूतावास ने इस संबंध में अभी कोई भी विस्तृत ब्यौरा साझा नहीं किया है. दूतावास ने एक ट्वीट पोस्ट में बताया कि बिग डेटा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आधार पर तेजी से निदान के लिए संयुक्त आर एंड डी पर चर्चा हुई. यह व्यापक वैज्ञानिक सहयोग के लिए इस्राइली प्रधानमंत्री और पीएमओ भारत के दृष्टिकोण का हिस्सा है. संभावना जतायी जा रही है कि इस किट के विकास के लिए डीआरडीओ व सीएसआइआर, इस्राइल के रक्षा मंत्रालय के आर एंड डी निदेशालय के साथ मिलकर काम करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें