India Bloc Meeting: संसद के आगामी मानसून सत्र से पहले विपक्षी गठबंधन INDIA ने शनिवार को एक वर्चुअल बैठक की. इसमें 24 पार्टियों के प्रमुख नेता शामिल हुए. विपक्ष ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा करते हुए संसद सत्र में सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है. इस बैठक में पहलगाम आतंकी हमला, ऑपरेशन सिंदूर में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता को लेकर दावे समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ.
मानसून सत्र में 21 बैठकें प्रस्तावित
संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होगा और 21 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान कुल 21 बैठकें प्रस्तावित हैं। INDIA गठबंधन ने तय किया है कि वह एकजुट होकर सरकार को घेरेगी. वर्चुअली आयोजित बैठक में नेताओं ने सहमति बनाई है कि इन मुद्दों पर संसद सत्र में सवाल उठाया जाएगा.
इन मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी
- विदेश नीति की विफलताएं
- परिसीमन की प्रक्रिया पर सवाल
- गाजा संकट की स्थिति
- अनुसूचित जातियों, जनजातियों, महिलाओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार
- बिहार में चल रहा विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR)
- अहमदाबाद विमान दुर्घटना
- किसानों के संघर्ष
- बेरोजगारी और महंगाई की समस्या
प्रमोद तिवारी ने पीएम मोदी की विदेश यात्रा पर कसा तंज
राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता प्रमोद तिवारी ने विपक्षी गठबंधन INDIA की बैठक को लेकर कहा कि विपक्षी पार्टियों को उम्मीद है कि सत्र के दौरान पीएम मोदी मौजूद रहेंगे और विपक्षी पार्टियों की तरफ से उठाए जा रहे सवालों का जवाब देंगे. उन्होंने पीएम मोदी की विदेश यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि संसद विदेश यात्रा से ज्यादा महत्वपूर्ण है. दरअसल, पीएम मोदी 23-26 जुलाई के बीच दो देशों की द्विपक्षीय विदेश दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पहले ब्रिटेन फिर मालदीव जाएंगे.
विपक्ष के ये नेता हुए शामिल
इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, एनसीपी (एसपी) के शरद पवार, उद्धव ठाकरे (एसएस-यूबीटी), अभिषेक बनर्जी (टीएमसी), तेजस्वी यादव (आरजेडी), राम गोपाल यादव (एसपी), तिरुचि शिवा (डीएमके) सीपीआई-एम के एम ए बेबी, डी राजा (सीपीआई), सीपीआई (एमएल) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य सहित कई अन्य नेता शामिल रहे.
पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु के सीएम बैठक में गैर हाजिर
वर्चुअली बैठक में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और तमिलनाडु के सीएम एम के स्टालिन इस बैठक में शामिल नहीं थे. वहीं गठबंधन के संस्थापक सदस्यों में से एक आम आदमी पार्टी ने INDIA ब्लॉक से खुद को अलग कर लिया है.
बिहार में SIR अभियान पर व्यक्त की चिंता
बैठक में बिहार में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर गंभीर चिंता जाहिर की गई है. नेताओं का मानना है कि सरकार की तरफ से मतदाताओं के मताधिकार छीनने की कोशिश की जा रही है. चुनाव आयोग के इस अभियान को अघोषित आपातकाल बताया. साथ ही इसकी तुलना नोटबंदी के बाद वोटबंदी से की.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी