40 सांसद 7 डेलीगेशन… पाकिस्तान की अब खैर नहीं, मोदी सरकार करेगी डिप्लोमेटिक स्ट्राइक!
India Expose Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भारत ने अब पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर घेरने की रणनीति बनाई है. 23 मई से 40 सांसदों का ऑल पार्टी डेलीगेशन विभिन्न देशों की यात्रा करेगा. ये सांसद कश्मीर, आतंकवाद और पाकिस्तान की साजिशों को वैश्विक स्तर पर उजागर करेंगे.
By Ayush Raj Dwivedi | May 17, 2025 11:52 AM
India Expose Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर की धमाकेदार सफलता के बाद अब भारत ने अगला कदम बढ़ा दिया है. अब सिर्फ सीमा पार आतंकियों को खत्म करना ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बेनकाब करना भी भारत की रणनीति का अहम हिस्सा बन चुका है. इसी के तहत भारत सरकार 40 सांसदों का एक विशेष अंतरराष्ट्रीय डेलीगेशन विदेश भेजने जा रही है. इस डेलीगेशन में देश के कई सांसद शामिल हैं.
23 मई से विदेश यात्रा पर जाएंगे 40 सांसद
सरकार के सूत्रों के अनुसार 23 मई से शुरू होने वाले 10 दिन के इस अभियान में ऑल पार्टी डेलीगेशन के तहत सांसदों को अमेरिका, ब्रिटेन, यूएई, जापान और दक्षिण अफ्रीका सहित अन्य देशों में भेजा जाएगा. ये सांसद भारत का पक्ष दुनिया के सामने रखेंगे और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के साथ-साथ कश्मीर और आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान की पोल खोलेंगे.
डेलीगेशन को 7 समूहों में बांटा गया
इस 40 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को 7 अलग-अलग ग्रुपों में बांटा गया है, जिनमें हर दल से नेता शामिल होंगे. हर ग्रुप अलग-अलग देश में जाकर भारत के रणनीतिक, सुरक्षा और कूटनीतिक प्रयासों को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करेगा.
डेलीगेशन में कौन-कौन शामिल?
अब तक जो नाम सामने आए हैं, उनके अनुसार डेलीगेशन में शामिल हो सकते हैं:
शशि थरूर (कांग्रेस)
रविशंकर प्रसाद (भाजपा)
संजय कुमार झा (जेडीयू)
बैजयंत जय पांडा (भाजपा)
कनीमोझी (डीएमके)
सुप्रिया सुले (एनसीपी)
एकनाथ शिंदे (शिवसेना)
सलमान खुर्शीद, सस्मित पात्रा, मनीष तिवारी और अन्य सांसद इसमें शामिल हैं. किरण रिजिजू कर रहे हैं समन्वयक इस कार्यक्रम की समन्वयक भूमिका संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू निभा रहे हैं जो इस अंतरराष्ट्रीय अभियान को समयबद्ध और प्रभावी बनाने में जुटे हैं.