दुनिया भर के लिए एक बड़ी चुनौती के तौर पर उभरे कोरोना वायरस को लेकर तो देश में कई एक्शन लिए गये, बावजूद इसके भारत में ये वायरस तेजी से पांव पसार रहा है. बीते चार दिनों में इसकी रफ्तार डराने वाली है. इस संकट की घड़ी में लोगों तक कोरोना से जुड़ी सही सूचना पहुंचाने के लिए देश के 4 अधिकारी काफी मेहनत कर रहे हैं. ये अधिकारी हर दिन कोरोना वायरस से जुड़ें अपडेट देश के सामने रखते हैं. क्या आपको पता है कि वो चार अधिकारी कौन हैं. नहीं पता तो हम आपको बताते हैं. ये अधिकारी हैं- स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल, गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव पुण्य सलीला श्रीवास्तव, प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो यानी पीआईबी के डायरेक्टर जनरल के. एस. धतवालिया और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के महामारी रोग विभाग के प्रमुख डॉक्टर रमन आर. गंगाखेड़कर. इन सभी के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें