India Got Latent: ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो में अश्लील बातों को लेकर बड़े पैमाने पर आलोचना हो रही है. यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के बयान को बेहद अश्लील और आपत्तिजनक बताया जा रहा है. अब पांच लोगों के खिलाफ असम में एफआईआर दर्ज हो गई है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक्स पर पोस्ट किया और लिखा, “आज गुवाहाटी पुलिस ने कुछ यूट्यूबर्स और सोशल इन्फ्लुएंसर्स, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्व मखीजा, रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और अन्य के खिलाफ ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ नामक एक शो में अश्लीलता को बढ़ावा देने और यौन रूप से स्पष्ट और अश्लील चर्चा में शामिल होने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है. गुवाहाटी क्राइम ब्रांच ने साइबर पीएस केस संख्या 03/2025 के तहत बीएनएस 2023 की धारा – 79/95/294/296 के साथ आईटी एक्ट, 2000 की धारा 67, सिनेमैटोग्राफ एक्ट 1952 की धारा 4/7 और महिलाओं के अभद्र चित्रण (निषेध) अधिनियम, 1986 की धारा 4/6 के तहत मामला दर्ज किया है. फिलहाल जांच चल रही है.”
संबंधित खबर
और खबरें