दुनिया के सबसे बड़े हॉकी इवेंट की मेजबानी भारत ने सबसे ज्यादा यानी की चार बार की है. वर्ष 1982, 2010 और 2018 में भारत हॉकी विश्व कप टूर्नामेंट की मेजबानी कर चुका है. वर्ष 2023 में इस प्रतिष्ठित खेल के आयोजन की जिम्मेदारी भी भारत को मिली है. कुल मिलाकर यह चौथा मौका है, जब भारत में हॉकी का वर्ल्ड कप खेला जाने वाला है. एफआइएच मेन्स हॉकी वर्ल्ड कप -2023 को शुरू होने में अब दो दिन शेष बचे हैं. 13 जनवरी से 16 टीमों के बीच वर्ल्ड कप चैंपियन बनने के लिए जबरदस्त जंग शुरू होगी. विश्व कप के सभी मैच ओड़िशा के दो शहरों भुवनेश्वर और राउरकेला में खेले जायेंगे. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 29 जनवरी को खेला जायेगा. हालांकि हॉकी वर्ल्ड कप का खिताब सबसे ज्यादा पाकिस्तान ने जीता है. लेकिन चार बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुका पाकिस्तान इस बार वर्ल्ड कप से बाहर है. सबसे बड़ी बात यह है कि वर्ष 2014 के बाद से पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई तक नहीं कर पायी है. वर्ष 1982 के बाद पहली बार भारतीय टीम ओलिंपिक पदक विजेता के रूप में हॉकी विश्व कप में उतरेगी. टोक्यो ओलिंपिक 2020 में भारतीय टीम ने कांस्य पदक जीतकर वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया है. भारत ने अब तक केवल एक बार हॉकी विश्व कप का खिताब जीता है. वर्ष 1975 में भारतीय टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड कप ट्राॅफी पर कब्जा जमाया था. वहीं, वेल्स और चिली की टीमें पहली बार हॉकी का वर्ल्ड कप खेलेंगी. वर्ष 1971 में वर्ल्ड कप शुरू होने के बाद इन दोनों टीमों ने वर्ष 2023 के वर्ल्ड कप में डेब्यू किया है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी