भारत सिर्फ जमीन का टुकड़ा नहीं, हमारी सभ्यता है, भगवान श्री देवनारायण के अवतरण महोत्सव में बोले पीएम मोदी

भीलवाड़ा से करीबन 60 किलोमीटर दूर मालासेरी पहुंच कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान श्री देवनारायण के 1111वें अवतरण महोत्सव में हिस्सा लिया. उन्होंने यहां जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि- भारत सिर्फ एक जमीन का टुकड़ा नहीं है बल्कि, हमारी सभ्यता, संस्कृति, सद्भाव और संभावनाओं की अभिव्यक्ति है.

By Vyshnav Chandran | January 28, 2023 2:37 PM
feature

PM Narendra Modi Rajasthan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के भीलवाड़ा से लगभग 60 किलोमीटर दूर मालासेरी पहुंचे. मोदी विशेष विमान से डबोक हवाई अड्डे (उदयपुर) पर उतरे और उसके बाद वे वहां से हेलीकॉप्टर के जरिये मालासेरी के लिए रवाना हुए. बता दें डूंगरी गांव में इस समय भगवान श्री देवनारायण के 1111वें अवतरण महोत्सव का आयोजन किया का रहा है. भगवन श्री देवनारायण की गुर्जर समाज में काफी मान्यता है. प्रधामंत्री के इस दौरे को होने वाली विधानसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है. बता दें गांव में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही हैं. भगवान श्री देवनारायण के 1111वें अवतरण महोत्सव पर यहां पहुंच नरेंद्र मोदी ने मंदिर में पूजा-अर्चना भी की.

भारत सिर्फ एक जमीन का टुकड़ा नहीं… मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस कार्यक्रम के दौरान कहा कि उनकी सरकार ने समाज के हर उपेक्षित एवं वंचित तबके को सशक्त करने का प्रयास किया है और वह ‘वंचितों को वरीयता’ मंत्र को लेकर आगे बढ़ रही है. आगे उन्होंने कहा- बीते आठ-नौ वर्षों से देश समाज के हर उस वर्ग को सशक्त करने का प्रयास कर रहा है, जो उपेक्षित व वंचित रहा है. हम ‘वंचितों को वरीयता’ मंत्र को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. केवल यही नहीं भगवान श्री देवनारायण के अवतरण महोत्सव समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि- भारत सिर्फ एक जमीन का टुकड़ा नहीं है. बल्कि, हमारी सभ्यता, संस्कृति, सद्भाव और संभावनाओं की अभिव्यक्ति भी है.

भारत की संस्कृति पर जताया गर्व

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भीलवाड़ा में जनता को संबोधित करते हुए अपने देश और उसके संस्कृति पर गर्व भी जताया. संस्कृति पर गर्व जताते हुए उन्होंने कहा कि- हमें अपने हजारों साल पुराने इतिहास, सभ्यता और संस्कृति पर गर्व है. दुनिया की कई सभ्यताएं समय के साथ खत्म हो गईं. भारत को भौगोलिक, सांस्कृतिक, सामाजिक और वैचारिक रूप से तोड़ने के कई प्रयास किए गए। लेकिन भारत को कोई ताकत खत्म नहीं कर सकी.

भगवान देवनारायण जी ने दिखाया रास्ता

पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि- भगवान देवनारायण ने हमें जो रास्ता दिखाया है वह सबके साथ और सबके विकास का है. आज हमारा देश इसी रास्ते पर आगे बढ़ रहा है. हम भी वंचितों की वरीयता का मंत्र अपने साथ लेकर चल रहे हैं. इसी का नतीजा है कि आज मुफ्त राशन के साथ मुफ्त इलाज मिल रहा है. केवल ही नहीं गरीबों को रहने के लिए घर, शौचालय और गैस सिलिंडर की चिंता रहती थी, जिसे हम दूर कर रहे हैं. गरीबों के लिए बैंक अकाउंट भी खुलवाए जा रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version