India On Iran Israel War: ईरान-इजराइल संघर्ष का समाधान कराने के लिए भारत तैयार, सीजफायर पर कह दी बड़ी बात
India On Iran Israel War: भारत ने ईरान और इजराइल के बीच जारी संघर्ष का समाधान निकालने के लिए तैयार है. भारत की प्रतिक्रिया उस समय आई, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीजफायर की घोषणा की. भारत ने मंगलवार को कहा कि वह स्थिति हल करने के लिए अपनी भूमिका निभाने को तैयार है. भारत ने आगे बढ़ने के लिहाज से ‘बातचीत और कूटनीति’ का रास्ता अपनाने पर जोर दिया.
By ArbindKumar Mishra | June 24, 2025 9:18 PM
India On Iran Israel War: भारत ने कहा कि वह समग्र स्थिति को लेकर ‘गंभीर रूप से चिंतित’ है, लेकिन ईरान और इजराइल के बीच सीजफायर की रिपोर्ट का स्वागत करता है. विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘हम ईरान और इजराइल के बीच संघर्ष से संबंधित घटनाक्रम पर रातभर नजर रख रहे हैं, जिसमें ईरान के परमाणु केंद्रों के खिलाफ अमेरिकी कार्रवाई और कतर में अमेरिकी सैन्य ठिकानों के खिलाफ ईरान की जवाबी कार्रवाई शामिल है.’’ मंत्रालय ने कहा, ‘‘हम ईरान और इजराइल के बीच युद्धविराम से जुड़ी विभिन्न रिपोर्ट और अमेरिका और कतर द्वारा निभाई गई भूमिका का स्वागत करते हैं.’’
We have been following developments overnight relating to the conflict between Iran and Israel, including the US action against Iran’s nuclear facilities and Iranian retaliation against US military bases in Qatar. While we remain deeply concerned about the prospects for overall… pic.twitter.com/bcH9n2tdfL
संघर्षों को सुलझाने में वार्ता और कूटनीति एक मात्र विकल्प
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘हम दोहराना चाहते हैं कि क्षेत्र में विभिन्न संघर्षों को सुलझाने के लिए वार्ता और कूटनीति के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं है.’’ भारत इन प्रयासों में अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार है और आशा करता है कि सभी संबंधित पक्ष स्थायी शांति और स्थिरता की दिशा में काम करेंगे.’’
सीजफायर उल्लंघन पर ट्रंप हुए नाराज
अमेरिकी राष्ट्रपति ने मंगलवार को ईरान और इजराइल के बीच सीजफायर की घोषणा की. लेकिन उसके कुछ घंटों बाद ही दोनों देशों की ओर से मिसाइलें दागी गईं. हालांकि ट्रंप ने सीजफायर उल्लंघन पर नाराजगी जताई और दोनों देशों को फटकार लगाई. ट्रंप ने ये भी कहा कि अब इजराइल ईरान पर हमला नहीं करेगा. उन्होंने कहा- दोनों देशों ने सीजफायर का उल्लंघन किया, जिससे मैं नाराज हूं.