रतन टाटा को धमकी देने वाले व्यक्ति तक मुंबई पुलिस पहुंच गई है. उक्त जानकारी मुंबई पुलिस की ओर से दी गई है. पुलिस की ओर से यह बताया गया है कि आरोपी व्यक्ति ने एमबीए की डिग्री ली है. पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान उन्हें यह पता चला कि गुमनाम कॉल करने वाला व्यक्ति सिजोफ्रेनिया से पीड़ित है.
रतन टाटा की सुरक्षा बढ़ाई गई
मुंबई पुलिस ने मीडिया को यह जानकारी दी कि उक्त व्यक्ति ने पुलिस को फोन करके यह कहा था कि रतन टाटा की सुरक्षा बढ़ा दें अन्यथा उनका भी वही हश्र होगा जैसा टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का हुआ था. गौरतलब है कि साइरस मिस्त्री की 4 सितंबर, 2022 को एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी.
टेलीकाॅम कंपनियों की ली गई मदद
कॉल मिलते ही मुंबई पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गई थी और एक विशेष टीम गठित कर रतन टाटा की सुरक्षा बढ़ाई गई थी. वहीं पुलिस युद्धस्तर पर उस व्यक्ति की तलाश कर रही थी, जिसने पुलिस को काॅल करके रतन टाटा को लेकर धमकी दी थी. पुलिस ने टेलीकाॅम कंपनियों की मदद से फोन पर धमकी देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया था.
Also Read: शाहरुख खान की चमकी किस्मत, टॉप 50 एशियन सेलेब्रिटी 2023 की लिस्ट में किया टॉप, रणबीर कपूर का नाम भी शामिल
पुणे का रहना वाला है धमकी देने वाला व्यक्ति
पुलिस ने मीडिया को बताया कि फोन करने वाले की लोकेशन कर्नाटक में मिली थी. हालांकि वह व्यक्ति पुणे का रहने वाला है. जब पुलिस उसके पुणे स्थित घर पहुंची तो पता चला कि वह चार-पांच दिनों से गायब है और उसकी पत्नी ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई है. उसकी पत्नी ने बताया कि एमबीए के साथ ही आरोपी ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी की है. परिजनों ने ही यह बताया कि वह सिजोफ्रेनिया से पीड़ित है और जिस फोन से उसने कॉल किया था, वह उसका नहीं था. उसने किसी से फोन मांगकर रतन टाटा को लेकर मुंबई पुलिस के नियंत्रण कक्ष में फोन किया और धमकी दी.
आरोपी के खिलाफ नहीं होगी कार्रवाई
पुलिस अधिकारी ने बताया कि चूंकि फोन करने वाला व्यक्ति सिज़ोफ्रेनिया से पीड़ित है इसलिए उसके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी. सिजोफ्रेनिया एक मानसिक बीमारी है जिसमें व्यक्ति कल्पना की दुनिया में जीता है और उसका वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं होता है. उसके सोचने-समझने की शक्ति इस बीमारी में बुरी तरह प्रभावित हो जाताी है.
Also Read: टीम इंडिया को बड़ा झटका, मोहम्मद शमी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हुए बाहर
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी