India Pakistan Ceasefire: ‘व्यापार रुकने के डर से हुआ सिंदूर का सौदा?’ पवन खेड़ा ने सीजफायर और CDS के बयान पर पीएम मोदी को घेरा

India Pakistan Ceasefire: चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) अनिल चौहान के बयान पर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने अमेरिकी राष्ट्रपति के सीजफायर पर दिए बयान को लेकर भी प्रधानमंत्री पर हमला बोला है.

By ArbindKumar Mishra | May 31, 2025 7:02 PM
an image

India Pakistan Ceasefire: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा, “कांग्रेस लगातार सवाल पूछ रही है कि पहलगाम हमले के आतंकवादी कब पकड़े जाएंगे, पुलवामा में आरडीएक्स किसने खरीदा और पाकिस्तान के साथ संघर्ष विराम की क्या शर्तें थीं?. हम पूछे जा रहे कड़े सवालों के कड़े जवाब चाहते हैं. किसके दबाव में संघर्ष विराम किया गया? क्या पहलगाम में अपने पतियों को खोने वाली महिलाओं को न्याय मिला. इससे (ऑपरेशन सिंदूर) क्या सबक मिले और सीडीएस ने भी कहा कि इससे सबक लेना जरूरी है. अब कम से कम भाजपा सवाल पूछने वालों को देशद्रोही नहीं कह पाएगी.”

ट्रंप ने सीजफायर पर क्या दिया था बयान?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई 2025 को हुए सीजफायर के बारे में दावा किया था कि अमेरिकी मध्यस्थता के बाद भारत और पाकिस्तान सीजफायर के लिए सहमत हुए. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर बयान दिया था. जिसमें उन्होंने कहा, “लंबी रात की बातचीत के बाद, जिसमें संयुक्त राज्य अमेरिका ने मध्यस्थता की, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान ने पूर्ण और तत्काल सीजफायर पर सहमति जताई है.” ट्रंप ने एक और बयान दिया था जिसमें कहा था, “मैंने कहा, चलो, हम आपके साथ बहुत सारा व्यापार करने जा रहे हैं, इसे रोकें. अगर आप इसे रोकते हैं, तो हम व्यापार करेंगे. अगर आप नहीं रोकते, तो हम कोई व्यापार नहीं करेंगे.”

सीडीएस ने फाइटर जेट मार गिराने के पाकिस्तानी दावे पर क्या दिया बयान

सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने पाकिस्तान के साथ हालिया सैन्य टकराव में 6 भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराने के पाकिस्तान के दावे को इंटरव्यू में चौहान ने कहा कि यह पता लगाना अधिक महत्वपूर्ण है कि विमान का नुकसान क्यों हुआ, ताकि भारतीय सेना रणनीति में सुधार कर सके और फिर से जवाबी हमला कर सके. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि लड़ाकू विमान का गिरना महत्वपूर्ण बात नहीं है, बल्कि महत्वपूर्ण है कि वे क्यों गिरे.’’ जनरल चौहान से पूछा गया कि क्या इस महीने पाकिस्तान के साथ चार दिनों तक सैन्य टकराव के दौरान भारत ने लड़ाकू विमान गंवाए थे. उन्होंने कहा, ‘‘अच्छी बात यह है कि हम अपनी सामरिक गलतियों को समझ पाए, उन्हें सुधारा और दो दिन बाद फिर से लागू किया. हमने अपने सभी लड़ाकू विमानों को फिर से लंबी दूरी पर लक्ष्य करके उड़ाया.’’

संबंधित खबर
vineetrelated_posts_newamp_1028_post_3491123
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version