ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ा तनाव
भारत की ओर से “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों पर जबरदस्त एयर स्ट्राइक की गई थी. इसके जवाब में पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया. लेकिन भारत के एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम ने इन हमलों को नाकाम कर दिया. भारत ने भी जवाबी कार्रवाई में रफीकी, चकलाला, रहीमयार खान, सुक्कूर जैसे पाक ठिकानों को निशाना बनाया. जिससे पाकिस्तान की रक्षा प्रणाली पूरी तरह फेल हो गई.
ड्रोन बन रहे जंग के सबसे बड़े हथियार
भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि 8 और 9 मई की रात को पाकिस्तान की ओर से करीब 300–400 ड्रोन फायर किए गए. ड्रोन अब आधुनिक युद्ध का अहम हिस्सा बन चुके हैं. ये छोटे लेकिन खतरनाक हथियार दुश्मन को सटीक और तेज़ वार देकर चौंकाने की क्षमता रखते हैं. इनसे युद्ध का खर्च कम होता है और पायलट को खतरे में डालने की जरूरत भी नहीं होती.
किसके पास कितने और कैसे ड्रोन?
हारोप, हार्पी, हिरोन मार्क-2, स्काई-स्ट्राइकर, रूस्तम टाइप ड्रोन भारत ने इजरायल के साथ बड़ा डील कर ये ड्रोन हासिल किए हैं. HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम को भारत ने ड्रोन से ही तबाह किया था. पाकिस्तान के पास मौजूद स्वार्म ड्रोन, शाहपार-2, शाहपार-3, अकिन्सी और र्राख ड्रोन है.
यह भी पढ़ें.. Operation Sindoor: पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को करेंगे तबाह, पीएम मोदी ने पहले ही अमेरिका को बताया था