India Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच गृह मंत्री शाह ने की हाई लेवल मीटिंग, सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की
India Pakistan Tension: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. गुरुवार को पाक अटैक के बाद शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अधिकारियों के साथ हाई लेवल बैठक की. गृह मंत्री शाह ने पाकिस्तान के साथ लगती भारत की सीमा और देश के हवाई अड्डों पर मौजूदा स्थिति की समीक्षा की.
By ArbindKumar Mishra | May 9, 2025 9:14 PM
India Pakistan Tension: पाकिस्तान ने गुरुवार को देर रात भारत पर मिसाइल और ड्रोन से अटैक करने की कोशिश की. जिसका भारत ने तगड़ा जवाब दिया और पाकिस्तान के 8 मिसाइलों को मार गिराया. भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के मिसाइल और ड्रोन हमले को पूरी तरह से नाकाम कर दिया. पाक अटैक के बीच गृह मंत्री शाह ने अधिकारियों के साथ हाई लेवल बैठक की. शाह ने भारत एवं पाकिस्तान की सीमा पर सुरक्षा संबंधी स्थिति की समीक्षा करने के अलावा देशभर के हवाई अड्डों पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए उठाए गए कदमों का भी जायजा लिया. सीमा सुरक्षा बल भारत-पाकिस्तान सीमा की सुरक्षा करता है तथा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) देश के हवाई अड्डों, मेट्रो नेटवर्क और अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा का जिम्मा संभालता है.
शाह की बैठक में ये अधिकारी हुए शामिल
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बैठक में केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, खुफिया ब्यूरो के निदेशक तपन डेका और बीएसएफ, सीआईएसएफ एवं नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के महानिदेशक शामिल हुए.
भारतीय जवानों ने 7 आतंकवादियों को मार गिराया
पाकिस्तानी हमले के बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जम्मू में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे 7 आतंकवादियों को मार गिराया और पाकिस्तान रेंजर्स की एक चौकी को भी नष्ट कर दिया है.
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पहलगाम हमले का लिया बदला
भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. भारत ने अपनी सीमा में रहते हुए पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया. भारत ने इस ऑपरेशन को सिंदूर का नाम दिया. भारत की जोरदार कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने भारतीय सीमा पर लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है.