पाकिस्तानी बंदरगाह में नहीं दिखेंगे भारतीय जहाज!

India-Pakistan Tension: भारत के एक्शन से घबराए पाकिस्तान ने बड़ा ऐलान किया है. भारत द्वारा पाकिस्तानी जहाजों को बैन किया गया था, जिसके जवाब में अब पाकिस्तान सरकार ने भी भारतीय जहाजों पर उनके बंदरगाहों में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है.

By Neha Kumari | May 4, 2025 10:33 AM
an image

India-Pakistan Tension: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के रिश्ते लगातार बिगड़ते नजर आ रहे हैं. दोनों देश लगातार एक-दूसरे पर कई तरह के प्रतिबंध लगा रहे हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शरीफ ने एलान किया है कि अब से भारतीय झंडा लगाए किसी भी जहाज को उनके बंदरगाह इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं मिलेगी. यह फैसला भारतीय सरकार द्वारा पाकिस्तानी झंडे वाले जहाजों पर प्रतिबंध लगाने के कुछ घंटों बाद लिया गया है.

भारत ने बैन किया पाकिस्तान जहाज

भारत सरकार ने पाकिस्तान से जहाजों पर बैन लगाने के साथ ही वहां से आने वाले सभी सामानों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है. सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया कि ‘पाकिस्तान से आने वाला कोई सामान चाहे वह किसी भी तरीके से आता हो, अब से भारत नहीं आ सकेगा जब तक कि अगला आदेश जारी नहीं किया जाता.’ मतलब यह प्रतिबंध उन सभी चीजों पर है जो सीधे पाकिस्तान से आते है या किसी दूसरे देश से पाकिस्तानी वस्तुएं लेकर आते है.

भारत के एक्शन से घबराया पाकिस्तान

भारत सरकार के इस फैसले के कुछ घंटों बाद ही पाकिस्तान की प्रतिक्रिया सामने आई. भारत की तरह ही उसने भी भारतीय झंडे वाले सभी जहाजों पर बैन लगा दिया. पाकिस्तान के समुद्री मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया कि “भारतीय झंडे वाले जहाज पाकिस्तान के किसी भी बंदरगाह में अब से प्रवेश नहीं कर सकेंगे.’साथ ही पाकिस्तानी जहाज भी भारत के बंदरगाहों का इस्तेमाल नहीं करेंगे. यह फैसला पड़ोसी देश के साथ समुद्री हालात को देखते हुए लिया गया है और यह नियम देश की सुरक्षा और आर्थिक हितों को ध्यान में रखते हुए तुरंत लागू किया जा रहा है. इस फैसले में कोई छूट देना है या नहीं, इस पर आगे विचार किया जाएगा.”

यह भी पढ़े: Pakistani Ambassador: भारत की सख्ती से बौखलाए पाकिस्तान की गीदड़भभकी, कहा ‘पानी रोका तो परमाणु हथियार से देंगे जवाब’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version