परमाणु हमले के बाद क्यों बरसती है ‘काली बारिश’? जानें हर बूंद कैसे बनती है जहर

India Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच परमाणु हमले की धमकी ने चिंता बढ़ा दी है. ऐसे में ‘काली बारिश’ यानी रेडियोधर्मी बारिश का जिक्र बार-बार हो रहा है. परमाणु हमले के बाद हवा में फैले रेडियोएक्टिव तत्व, धूल और राख बारिश के साथ ज़मीन पर गिरते हैं, जिससे हर बूंद ज़हर बन जाती है.

By Ayush Raj Dwivedi | May 10, 2025 9:02 AM
feature

India Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार गंभीर होता जा रहा है. भारत द्वारा ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के तहत की गई जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने ड्रोन हमलों की बौछार कर दी, जिन्हें भारतीय सेना ने विफल कर दिया. इसी दौरान पाकिस्तान की ओर से परमाणु हमले की धमकी ने हालात को और ज्यादा तनावपूर्ण बना दिया. ऐसे में यह जानना जरूरी हो गया है कि अगर परमाणु हमला होता है, तो उसके बाद क्या होता है और क्यों उस स्थिति को पूरी दुनिया सबसे भयावह मानती है.

क्या होती है ‘काली बारिश’?

परमाणु विस्फोट के बाद जो एक खतरनाक प्राकृतिक प्रक्रिया होती है, उसे ‘काली बारिश’ या रेडियोधर्मी बारिश कहा जाता है. यह बारिश सामान्य पानी की नहीं होती, बल्कि इसमें रेडियोएक्टिव कण, धूल, राख और अन्य जहरीले तत्व मौजूद होते हैं जो विस्फोट के बाद वातावरण में फैलते हैं.

क्यों होती है काली बारिश?

जब परमाणु बम फटता है, तो उसकी अत्यधिक गर्मी और ऊर्जा आसपास की हर चीज़ को वाष्प में बदल देती है. यह वाष्पित कण वायुमंडल में ऊपर उठते हैं और फिर भारी होकर नीचे गिरते हैं लेकिन तब तक वे रेडियोधर्मी हो चुके होते हैं. इन जहरीले कणों के साथ जब बारिश होती है, तो वह ‘काली’ होती है जो देखने में भी अंधेरी होती है और त्वचा को जला सकती है.

क्या असर होता है?

  • इस बारिश की बूंदों से शरीर में जलन, त्वचा का झुलसना और घातक बीमारियों का खतरा रहता है.
  • रेडिएशन के कारण ल्यूकेमिया, कैंसर, गर्भस्थ शिशुओं में दोष जैसी गंभीर समस्याएं सामने आती हैं.
  • खेतों, पानी और हवा में रेडियोधर्मी ज़हर फैलने लगता है जो सालों तक असर करता है.

जापान में दिख चुका है इसका उदाहरण

हिरोशिमा और नागासाकी में हुए परमाणु हमलों के बाद ठीक ऐसी ही काली बारिश हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वहां 80,000 से ज्यादा लोगों की मौत विस्फोट से तुरंत हुई, जबकि हजारों लोग बाद में रेडिएशन और काली बारिश के असर से मरे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version