कायर पाकिस्तान ने मासूमों के घरों को बनाया निशाना, रोते हुए लोगों ने बयां किया अपना दर्द
India Pakistan War: पाकिस्तान द्वारा भारत के 26 इलाकों में हमला करने का प्रयास किया. इसमें आम नागरिकों के घरों को निशाना बनाया गया. हमले के बाद मलबे में तब्दील घरों के वीडियो और तस्वीरें आई हैं. लोगों ने अपने घरों को दिखाते हुए अपना दर्द व्यक्त किया है.
By Neha Kumari | May 10, 2025 8:41 AM
India Pakistan War: पाकिस्तान द्वारा शुक्रवार को भारत के करीब 26 इलाकों को निशाना बनाकर ड्रोन से हमला किया गया. इस हमले में सैन्य ठिकानों के साथ-साथ नागरिकों के घरों को निशाना बनाया गया. भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान इस ड्रोन हमले को विफल कर दिया. लेकिन कई लोगों के घर इस हमले में तबाह हो गए. पाकिस्तान द्वारा हमला किए गए इलाकों में बारामुला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा, जम्मू, फिरोजपुर, पठानकोट, फाफिल्का, लालगढ़ जट्टा, जैसलमेर, बाड़मेर, भुज, कुआर्बेट और लाखी नाला शामिल हैं.
#WATCH | Jalandhar, Punjab: "A red coloured flash came above our house and there was a huge explosion. We got scared. Everything was dark. We came out of our houses after a short while and saw that the water tank above our houses and our neighbours' houses had exploded. There was… pic.twitter.com/6jiANrB2e0
हमले के बाद मलबे में तब्दील लोगों के घरों की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं. पंजाब के जलांधर की रहने वाली सुजाता ने हमले के बारे में बताया कि अचानक से लाल रंग की रोशनी हमारे छत के ऊपर आई और धमाका हुआ. पूरे इलाके की लाइट चली गई. डरकर हम लोग तुरंत घर के बाहर आए तो देखा कि घर की पानी की टंकी और पड़ोसी के घर की टंकी पूरी तबाह हो गई है.
#WATCH | Jammu & Kashmir | Houses and property damaged in Rajouri region after a continuous series of explosions pic.twitter.com/e12Yy67wbh
हमले में नष्ट घरों के कई वीडियो सामने आए हैं. इसमें देखा जा सकता है कि घर टूटकर जमीन पर मलबा बनकर बिखरा हुआ है. इस खौफनाक नजारे को देखकर अंदाजा लगाना भी मुश्किल है कि जब आम नागरिकों के घरों को निशाना बनाया गया होगा तब लोगों की क्या हालत हुई होगी. वीडियो में नजर आ रहा है कि मलबे में तब्दील घर के पास खड़े लोग उसे आंसू भरी आंखों से देख रहे हैं. अपने टूटे घरों को दिखाते हुए स्थानीय लोगों ने अपने दर्द को व्यक्त किया है.
#WATCH | Jammu, J&K: Jitender Kumar Chadha, owner of the house damaged in Pakistani shelling, says, "…They have done a cowardly act. They are attacking civilians, be it Muslims, Hindus or Sikhs…I was sleeping inside the house when suddenly an explosion occurred and glasses… https://t.co/TvLS6nqLzHpic.twitter.com/l1DSMmW6dL