India Pakistan War: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते दिल्ली में हाई अलर्ट जारी किया गया है और शहर के सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. ‘इंडिया गेट’ पर सैर-सपाटा करने वालों को वहां से हटने के लिए कहा गया और वहां यातायात नियंत्रित किया गया. पुलिस ने घोषणा की कि लोग इंडिया गेट का क्षेत्र खाली कर दें. हालांकि, एक अधिकारी ने कहा कि सड़कों को खाली रखना रोजमर्रा का चलन है. नयी दिल्ली के उपायुक्त देवेश महला ने कहा, ‘इसमें कुछ भी नया नहीं है. कोई भी कल आ सकता है और इसे देख सकता है.’
कोई सरकारी अधिकारी छुट्टी पर नहीं
अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में जिला मजिस्ट्रेट किसी भी आपात स्थिति में स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा के लिए अपने अधीनस्थों के साथ बैठकें कर रहे हैं. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘पुलिस सतर्क और सक्रिय रहेगी। रात की निगरानी बढ़ा दी गई है. हम हर संवेदनशील क्षेत्र में अतिरिक्त बल तैनात करेंगे.’ देर शाम जारी आदेश में दिल्ली सरकार के सेवा विभाग ने अपने कर्मचारियों को अगले आदेश तक छुट्टी पर जाने पर रोक लगा दी है. नयी दिल्ली जिले के एक अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग और आपदा प्रबंधन तंत्र की तैयारियों के लिए समीक्षा बैठक की गई.
15 जिलों के उपायुक्तों के साथ बैठक
पूर्वी दिल्ली जिला प्रशासन के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि वे त्वरित प्रतिक्रिया तंत्र का विश्लेषण कर रहे हैं और किसी भी तरह की खामियों की पहचान कर रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और प्रमुख प्रतिष्ठानों पर अर्धसैनिक बलों सहित अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि सभी जोन के विशेष आयुक्त सभी 15 जिलों के उपायुक्तों के साथ बैठक कर रहे हैं.
भारतीय सेना ने पाकिस्तान के हमलों को किया नाकाम
भारत ने गुरुवार रात को जम्मू, पठानकोट, उधमपुर एवं कुछ अन्य स्थानों पर सैन्य प्रतिष्ठानों पर पाकिस्तान द्वारा मिसाइल एवं ड्रोन से हमला किए जाने के प्रयासों को विफल कर दिया. इसके साथ ही दोनों देशों के बीच सैन्य संघर्ष व्यापक होने की आशंका प्रबल हो गयी है. अखनूर, सांबा, बारामूला और कपुवाड़ा तथा विभिन्न स्थानों पर विस्फोट और सायरन की आवाज सुनी गयीं. भारतीय सेना ने पाकिस्तान से लगने वाली सीमा पर रात के समय व्यापक वायु सर्तकता अभियान चलाया. भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के प्रयासों को विफल किए जाने के बाद रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारत अपनी संप्रभुता की रक्षा करने और अपने लोगों की रक्षा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘जम्मू कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप आज जम्मू, पठानकोट एवं उधमपुर में सैन्य प्रतिष्ठानों को पाकिस्तान से आने वाली मिसाइल एवं ड्रोन ने निशाना बनाने का प्रयास किया.’ प्रवक्ता ने कहा कि इन खतरों को मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करते हुए तत्परता से विफल कर दिया गया.
ये भी पढ़ें…
India Pakistan War: धर्मशाला में IPL मैच रद्द, स्टेडियम के बाहर लगे ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे
India Pakistan War: अब चीन दे रहा ज्ञान, भारत और पाकिस्तान से संयम बरतने को कहा