India Pakistan War: पाकिस्तानी ड्रोन के बाद फाइटर जेट भी ढेर, भारतीय सेना ने मार गिराए 3 लड़ाकू विमान

India Pakistan War: भारत-पाक तनाव के बीच भारतीय सेना ने एक F-16 और दो JF-17 पाकिस्तानी फाइटर जेट्स को सीमा में घुसने से पहले ही मार गिराया. एंटी-एयरक्राफ्ट गन और S-400 सिस्टम ने हमले नाकाम किए. भारत की हवाई सुरक्षा पूरी तरह अलर्ट पर है.

By Abhishek Pandey | May 9, 2025 10:53 AM
an image

India Pakistan War: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारतीय सेना ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय वायुसीमा में दाखिल होने की कोशिश कर रहे पाकिस्तान के दो JF-17 लड़ाकू विमानों को भारतीय सेना ने मार गिराया है. इससे पहले भी एक F-16 जेट को निशाना बनाकर गिराया गया था.

एंटी-एयरक्राफ्ट गन ने दिखाया दम

भारतीय सेना ने इस कार्रवाई के लिए एंटी-एयरक्राफ्ट गन का इस्तेमाल किया. सूत्रों के अनुसार, जैसे ही पाकिस्तानी विमान भारतीय सीमा के पास आए, भारतीय रडार सिस्टम ने उन्हें ट्रैक किया और तुरंत जवाबी कार्रवाई की गई. दोनों JF-17 जेट्स भारतीय सीमा में दाखिल होने से पहले ही गिरा दिए गए.

S-400 बना सुरक्षा की ढाल

इस दौरान भारत का अत्याधुनिक S-400 एयर डिफेंस सिस्टम भी पूरी तरह एक्टिव मोड में रहा. रक्षा सूत्रों के अनुसार, S-400 ने पाकिस्तान से लॉन्च किए गए कई ड्रोन और मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया. यह सिस्टम भारत की हवाई सुरक्षा को और मजबूत करता है, जो 400 किलोमीटर की दूरी तक दुश्मन के टारगेट को भेदने में सक्षम है. भारतीय सेना और वायुसेना हर मोर्चे पर चौकन्नी है. LOC और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर निगरानी तेज कर दी गई है. सैन्य सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान की किसी भी आक्रामक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

जानिए JF-17 फाइटर जेट के बारे में

JF-17 ‘Thunder’ फाइटर जेट पाकिस्तान और चीन का संयुक्त प्रोजेक्ट है. यह मीडियम कैटेगरी का मल्टीरोल फाइटर एयरक्राफ्ट है, जिसकी रफ्तार करीब 1.6 मैक तक होती है. हालांकि तकनीक और रेंज के लिहाज़ से यह भारत के SU-30 MKI और Rafale से काफी पीछे माना जाता है.

Also Read: पाकिस्तानी हमलों के बीच सीडीएस और तीनों सेनाध्यक्षों के साथ अहम बैठक कर रहे राजनाथ सिंह

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version