India Pakistan War: भारत पाकिस्तान के बीच सीमा पर टेंशन बढ़ते जा रहा है. पाकिस्तानी गोलीबारी में जम्मू कश्मीर से एक दुखत समाचार सामने आ रही है. पाकिस्तान के गोलीबारी में राज्य सरकार का एक अफसर शहीद हो गया है. जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुलाह ने इस खबर की पुष्टि की है.
उमर अब्दुलाह ने एक्स पर लिखा, हमने जम्मू-कश्मीर प्रशासन सेवा के एक समर्पित अधिकारी को खो दिया है. कल ही वह डिप्टी सीएम के साथ जिले में घूम रहे थे और मैंने जिस ऑनलाइन बैठक की अध्यक्षता की थी, उसमें शामिल हुए थे. आज अधिकारी के आवास पर पाकिस्तानी गोलाबारी हुई, जिसमें राजौरी शहर को निशाना बनाया गया, जिसमें हमारे अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त श्री राज कुमार थापा की मौत हो गई. इस भयानक जानमाल के नुकसान पर अपने सदमे और दुख को व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले.
श्रीनगर के पास उड़ता दिखा ड्रोन
सेना ने कहा कि ड्रोन बारामूला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा, जम्मू, फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, लालगढ़ जट्टा, जैसलमेर, बाड़मेर, भुज, कुआरबेट और लक्की नाला में देखे गए. अधिकारियों ने बताया कि रात करीब नौ बजे श्रीनगर हवाई अड्डे के ऊपर एक ड्रोन उड़ता हुआ देखा गया, जिसके बाद हमले को रोकने के लिए ब्लैकआउट कर दिया गया.
ड्रोन को सेना ने मार गिराया. हालांकि विस्फोटों से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई. अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में अवंतीपोरा एयरबेस के पास एक अन्य ड्रोन को मार गिराया गया. श्रीनगर में मस्जिदों के लाउडस्पीकरों का इस्तेमाल कर कहा गया कि स्थानीय लोग एहतियात के तौर पर अपने घरों की लाइटें बंद रखें.
यह भी पढ़ें.. India Pakistan War: पाकिस्तान ने फिर की नापाक हरकत, श्रीनगर के इलाके में भारी गोलीबारी
यह भी पढ़ें.. Pakistan Firing : जोरदार धमाके के बाद उठा धुआं, भारतीय सेना ने सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल एक्टिव की
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी