पाकिस्तान के टारगेट पर थे भारत के 36 ठिकाने, 8 मई को सेना ने 300-400 ड्रोन हमलों को किया नाकाम
India Pakistan War: आतंकवाद के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर विदेश मंत्रालय ने प्रेस ब्रीफिंग किया. पीसी में जानकारी देते हुए कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि तंगधार, उरी में भारी गोलीबारी की गई. पाकिस्तान के निशाने पर कई सैनिक ठिकाने थे. हालांकि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के हमले के नाकाम कर दिया.
By Pritish Sahay | May 10, 2025 10:02 AM
India Pakistan War: आतंकवाद के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर विदेश मंत्रालय ने प्रेस ब्रीफिंग कर ताजा हालात की जानकारी दी. कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से गुरुवार को तंगधार, उरी समेत कई और जगहों पर ड्रोन और मिसाइल से हमला किया गया था. कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया की पाकिस्तान ने 8 मई को 36 जगहों पर हमले की कोशिश की. पाकिस्तान की ओर से 300 से 400 ड्रोन दागे गए थे. भारतीय सेना और एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी हमलों को नाकाम कर दिया. कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है हमले में इस्तेमाल ड्रोन तुर्की के अस्सिगार्ड सोंगर ड्रोन थे.
#WATCH | Delhi: Colonel Sofiya Qureshi says, "..Around 300 to 400 drones were used (by Pakistan) to attempt infiltration at 36 locations…Forensic investigation of the wreckage of the drones is being done. Initial reports suggest that they are Turkish Asisguard Songar drones…" https://t.co/JndIIgFNYhpic.twitter.com/J1wc4gYPDQ
विदेश मंत्रालय की ओर से प्रेस ब्रीफिंग में विदेश सचिव विक्रम मिसरी, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भी जानकारी दी. कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर भारी गोलीबारी की जा रही है. सीमा पार से घुसपैठ की भी कोशिश हुई है. तंगधार, उरी और उधरपुर में भारी गोलीबारी की गई है.
#WATCH | Delhi: Colonel Sofiya Qureshi says, "On the night of May 7 and 8, the Pakistani army violated Indian airspace several times over the entire western border with the intention of targeting military infrastructure. Not only this, the Pakistani army also fired heavy caliber… pic.twitter.com/H5mkCdPqgW
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा कि पाकिस्तान ने 7 मई को शाम साढ़े 8 बजे एक असफल ड्रोन और मिसाइल हमला करने के बावजूद अपना नागरिक हवाई क्षेत्र बंद नहीं किया. व्योमिका सिंह ने कहा कि पाकिस्तान नागरिक विमान को ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहा है. क्योंकि वह यह अच्छी तरह से जानता है कि भारत पर उसके हमले से भारत को तीव्र हवाई रक्षा प्रतिक्रिया मिलेगी. यह भारत और पाकिस्तान के बीच अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास उड़ान भरने वाले अंतरराष्ट्रीय विमानों सहित अनजान नागरिक विमानों के लिए सुरक्षित नहीं है. उन्होंने कहा कि हमने जो स्क्रीनशॉट दिखाया है, उसमें पंजाब सेक्टर में हाई एयर डिफेंस अलर्ट के दौरान एप्लीकेशन फ्लाइट रडार 24 का डेटा दिखाया गया है.
#WATCH | Delhi: Wing Commander Vyomika Singh says, "…Pakistan did not close its civil airspace despite it launching a failed unprovoked drone and missile attack on 7 May at 08:30 hours in the evening. Pakistan is using civil airliner as a shield, knowing fully well that its… pic.twitter.com/VaTB61Wqr6