हरियाणा के सिरसा में मिला मिसाइल का मलबा, सुरक्षाबलों ने किया जब्त
India Pakistan War: भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच हरियाणा के सिरसा में मिसाइल के टूटे हुए हिस्से पाए गए हैं, जिससे वहां स्थानीय लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल छा गया. सुरक्षाबलों ने मौके पर पहुंचकर मिसाइल के टूटे टुकड़े को बरामद किया.
By Neha Kumari | May 10, 2025 11:56 AM
India Pakistan War: पाकिस्तान द्वारा 9 मई की रात भारत के 26 इलाकों में ड्रोन से हमला किया गया, जिसे भारतीय सेना के एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा नष्ट कर दिया गया. जिसके बाद से अलग-अलग जगहों पर मिसाइल के टूटे हुए हिस्से जमीन पर गिरे हुए देखे गए है. जिन्हें सुरक्षा बलों द्वारा बरामद किया जा रहा है.
हरियाणा के सिरसा से सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक खेत में मिसाइल का टूटा हुआ हिस्सा गिरा हुआ है, जिससे देख स्थानीय लोगों में डर का माहौल छा गया है. कई लोग उसे देख दूर भाग रहे हैं. सुरक्षा बलों को जैसे ही इलाके में ड्रोन के टुकड़े के पाए जाने की खबर मिली, वे टीम के साथ मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया. टूटे हुए हिस्से की जांच करने के बाद सुरक्षाबलों द्वारा इसे बरामद कर इलाके से दूर ले जाया गया.
#WATCH | Parts of a missile seen in Haryana's Sirsa are being retrieved by security personnel.