एस जयशंकर ने इटली के उप प्रधानमंत्री से की बात, पाकिस्तानी हरकत पर हुई चर्चा

India Pakistan War: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इटली के उप प्रधानमंत्री एंटोनियो तजानी से चर्चा की. अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने दोनों देशों से तनाव कम करने का आग्रह किया. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी ठिकानों पर हमला किया और पाकिस्तानी मिसाइलों को सफलतापूर्वक रोक दिया. नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी और ड्रोन हमलों से स्थिति गंभीर बनी हुई है.

By KumarVishwat Sen | May 9, 2025 12:56 AM
an image

India Pakistan War: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के दौरान भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इटली के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री एंटोनियो तजानी से बात की. विदेश मंत्री जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपने एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है, “आतंकवाद का डटकर मुकाबला करने के लिए भारत की लक्षित और संतुलित प्रतिक्रिया पर चर्चा हुई. किसी भी तरह की वृद्धि पर कड़ी प्रतिक्रिया होगी.”

अमेरिकी विदेश मंत्री ने जयशंकर से की बात

इससे पहले, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारतीय विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर से बात की. उन्होंने दोनों देशों के बीच सीधी बातचीत और तनाव कम करने की आवश्यकता पर बल दिया. रुबियो ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के लिए संवेदना व्यक्त की और आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता दोहराई.

भारत ने 8 पाकिस्तानी मिसाइलों को मार गिराया

रक्षा सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि पाकिस्तान ने सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया पर कुल आठ मिसाइलें दागीं, जिन्हें भारतीय वायु रक्षा इकाइयों ने हवा में सफलतापूर्वक काम तमाम कर दिया. रक्षा सूत्रों के अनुसार, जम्मू के ऊपर का पाकिस्तान की ओर से हमास स्टाइल में मिसाइल से हमला किया गया था.

पाकिस्तान ने एलओसी पर हमले किए तेज

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में मोर्टार और भारी तोपों का उपयोग कर नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की तीव्रता बढ़ा दी है. इस अकारण गोलीबारी में तीन महिलाओं और पांच बच्चों सहित कुल 16 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई.

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने जयशंकर से की बात, भारत को दिया समर्थन

पाकिस्तान के हमलों का जवाब दे रहा भारत

गुरुवार को विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि पाकिस्तान की आक्रामकता का उचित और संयमित जवाब दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल को पाकिस्तान ने तनाव की शुरुआत की थी और भारत ने केवल जवाबी कार्रवाई की है. मिस्री ने स्पष्ट किया कि भारत की कार्रवाई केवल आतंकवादी शिविरों तक सीमित थी और किसी नागरिक या सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया.

इसे भी पढ़ें: भारतीय सेना ने 8 पाकिस्तानी मिसाइल को किया नाकाम, हमास स्टाइल में किया था हमला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version