India-Qatar Relations: भारत-कतर के बीच कई समझौते, द्विपक्षीय व्यापार 28 अरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य

India-Qatar Relations: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हम्माद अल-सानी के बीच मंगलवार को कई मुद्दों पर चर्चा हुई और समझौते हुए. दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया.

By ArbindKumar Mishra | February 18, 2025 9:37 PM
an image

India-Qatar Relations: विदेश मंत्रालय ने बताया, भारत-कतर के बीच राजनीति, व्यापार, निवेश, सुरक्षा, ऊर्जा, संस्कृति, शिक्षा, प्रौद्योगिकी, नवाचार, स्थिरता और आपसी संबंधों को लेकर कई समझौते हुए. इसके अलावा अगले पांच साल में द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना कर 28 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता जताई.

2000 से 2024 तक भारत को कतर से 1.5 अरब डॉलर एफडीआई प्राप्त हुआ

पिछले साल मोदी की कतर यात्रा के दौरान भारत ने खाड़ी देश से एलएनजी आयात को 2048 तक 20 साल बढ़ाने के लिए 78 अरब डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. अप्रैल, 2000 से सितंबर, 2024 के दौरान भारत को कतर से 1.5 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) प्राप्त हुआ.

यह भी पढ़ें: Mamta Banerjee Kumbh Statement: ममता बनर्जी के ‘मृत्यु कुंभ’ वाले बयान पर बवाल, बीजेपी ने बोला हमला

कतर के अमीर को पीएम मोदी ने कहा भाई

कतर के अमीर के साथ बातचीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “आज मेरे भाई, कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के साथ बहुत ही उपयोगी बैठक हुई. उनके नेतृत्व में कतर ने प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुआ है. वह मजबूत भारत-कतर मित्रता के लिए भी प्रतिबद्ध हैं. यह यात्रा और भी खास है क्योंकि हमने अपने संबंधों को रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाया है.”

कतर के अमीर ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद कतर के अमीर ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. राष्ट्रपति भवन में मुलाकता के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version