‘हम पाक के आरोप को घृणा और तिरस्कार के साथ खारिज करते हैं’ पाकिस्तान के झूठ पर भारत का जवाब
India Rejects Pakistani Army Blame: पाकिस्तान ने शनिवार को हुए आत्मघाती कार बम विस्फोट के लिए भारत को जिम्मेदार बताया था. भारत ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया है. विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया कि हम इन आरोपों को घृणा और तिरस्कार के साथ खारिज करते हैं.
By Neha Kumari | June 29, 2025 10:04 AM
India Rejects Pakistani Army Blame: 28 जून को पाकिस्तान के उत्तर वजीरिस्तान के एक गांव में एक आत्मघाती कार बम धमाका हुआ था. इस घटना में करीब 14 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे और 25 अन्य लोग घायल हुए थे. पाकिस्तानी सेना ने इस घटना के लिए भारत को जिम्मेदार बताया था. सेना ने बिना किसी सबूत के भारत पर हमले की साजिश करने का गंभीर आरोप लगाया था. भारत ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए रविवार को भारत के विदेश मंत्रालय द्वारा इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी गई. मंत्रालय की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि ये आरोप बेबुनियाद हैं. इस आरोप को भारत खारिज करता हैं.
विदेश मंत्रालय द्वारा बयान जारी करते हुए कहा गया है कि अच्छा होगा कि पाकिस्तान बार-बार भारत पर दोष लगाने के बजाय देश के भीतर मौजूद आतंकवादी संगठनों और उग्रवादियों पर सख्त कार्रवाई करे. हम इन आरोपों को तीरस्कार और घृणा के साथ खारिज करते हैं.
जानकारी के मुताबिक शनिवार को उत्तर वजीरिस्तान के गांव में हुए आत्मघाती हमले में 800 किलोग्राम वाले विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था. यह हमला जब हुआ उस समय इलाके में कर्फ्यू लागू था. हाफिज गुल बहादुर गुट ने सामने आकर इस हमले की जिम्मेदारी ली है. बताया जा रहा है कि यह संगठन पाकिस्तानी तालिबान (TTP) से जुड़ा हुआ है.
पाकिस्तान पर वजीरिस्तान में आंतकवादी को पनाह देने के गंभीर आरोप
पाकिस्तान पर कई बार आरोप लगते आए हैं कि वे वजीरिस्तान में आतंकवादी संगठनों का पनाह देते हैं. बता दें कि हाफिज गुल बहादुर गुट पाकिस्तान में TTP से अधिक ताकतवर और खतरनाक आतंकवादी संगठन माना जाता है. इस संगठन के कई बार सुरक्षा बलों पर हमला करने की खबरें सामने आती रही हैं.