India To International Trains: भारत से विदेश घूमने का नया तरीका! ट्रेन से कर सकते हैं इंटरनेशनल ट्रेवल

India To International Trains: भारतीय रेल अब केवल भारत तक सीमित नहीं रही. अब यह सीमाओं को पार कर नेपाल और बांग्लादेश जैसे पड़ोसी देशों तक भी अपनी सेवाएं पहुंचा रही है. भारत-नेपाल इंटरनेशनल ट्रेन सेवा की शुरुआत 2 अप्रैल 2022 को हुई थी. यह ट्रेन बिहार के जयनगर से नेपाल के जनकपुर और कुर्था तक जाती है. आइए आज आपको भारतीय रेल से विदेश में यात्रा कर सकते हैं.

By Ayush Raj Dwivedi | May 17, 2025 9:34 AM
feature

India To International Trains: भारतीय रेलवे को देश की जीवनरेखा कहा जाता है. अब भारत की सीमाओं से निकलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है. कश्मीर से कन्याकुमारी और गुजरात से लेकर सिक्किम तक यात्रियों को जोड़ने वाली भारतीय रेल अब नेपाल और बांग्लादेश जैसे पड़ोसी देशों तक भी ट्रेन सेवाएं प्रदान कर रही है. हालांकि, पाकिस्तान के साथ ट्रेन सेवाएं अभी स्थगित हैं.

भारत-नेपाल इंटरनेशनल ट्रेन सेवा

भारत और नेपाल के बीच पहली बार ट्रेन सेवा की शुरुआत 2 अप्रैल 2022 को हुई थी. यह ट्रेन बिहार के जयनगर से नेपाल के जनकपुर और कुर्था तक जाती है. यह रूट जयनगर-बिजलपुरा-बर्दीबास रेल परियोजना का हिस्सा है.

जयनगर से जनकपुर:

  • सुबह 8:15 बजे
  • दोपहर 2:45 बजे

जनकपुर से जयनगर वापसी:

  • सुबह 11:05 बजे
  • शाम 5:35 बजे

भारत-बांग्लादेश के बीच तीन प्रमुख ट्रेनें

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन महत्वपूर्ण इंटरनेशनल ट्रेन सेवाएं चलती हैं

  • मैत्री एक्सप्रेस – कोलकाता से ढाका
  • बंधन एक्सप्रेस – कोलकाता से खुलना
  • मिताली एक्सप्रेस – न्यू जलपाईगुड़ी से ढाका

कभी भारत और पाकिस्तान के बीच सामान्य जन संपर्क और शांति प्रयासों का प्रतीक रही रेल सेवाएं अब बीते दिनों की बात हो चुकी हैं। दोनों देशों के बीच चलने वाली दो प्रमुख ट्रेनें समझौता एक्सप्रेस और थार एक्सप्रेस अगस्त 2019 से पूरी तरह से बंद हैं.

समझौता एक्सप्रेस (दिल्ली से लाहौर)

इस ट्रेन को भारत-पाकिस्तान के बीच सामान्य कूटनीतिक संबंधों का प्रतिक माना जाता था. यह ट्रेन दिल्ली से लाहौर के बीच चलती थी और हर सप्ताह दोनों देशों के नागरिकों को यात्रा का मौका देती थी. कई बार यह ट्रेन द्विपक्षीय वार्ता की सकारात्मक हवा का संकेत भी बनी.

यह भी पढ़ें.. अब बचेगा नहीं पाकिस्तान! पाकिस्तान की पोल खोलने विदेश जाएगी खास टीम, थरूर होंगे अगुआ

यह भी पढ़ें.. Heavy Rain Alert: हो जाएं सावधान! पूर्वोतर में होगी भयंकर बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version