भारत-नेपाल इंटरनेशनल ट्रेन सेवा
भारत और नेपाल के बीच पहली बार ट्रेन सेवा की शुरुआत 2 अप्रैल 2022 को हुई थी. यह ट्रेन बिहार के जयनगर से नेपाल के जनकपुर और कुर्था तक जाती है. यह रूट जयनगर-बिजलपुरा-बर्दीबास रेल परियोजना का हिस्सा है.
जयनगर से जनकपुर:
- सुबह 8:15 बजे
- दोपहर 2:45 बजे
जनकपुर से जयनगर वापसी:
- सुबह 11:05 बजे
- शाम 5:35 बजे
भारत-बांग्लादेश के बीच तीन प्रमुख ट्रेनें
भारत और बांग्लादेश के बीच तीन महत्वपूर्ण इंटरनेशनल ट्रेन सेवाएं चलती हैं
- मैत्री एक्सप्रेस – कोलकाता से ढाका
- बंधन एक्सप्रेस – कोलकाता से खुलना
- मिताली एक्सप्रेस – न्यू जलपाईगुड़ी से ढाका
कभी भारत और पाकिस्तान के बीच सामान्य जन संपर्क और शांति प्रयासों का प्रतीक रही रेल सेवाएं अब बीते दिनों की बात हो चुकी हैं। दोनों देशों के बीच चलने वाली दो प्रमुख ट्रेनें समझौता एक्सप्रेस और थार एक्सप्रेस अगस्त 2019 से पूरी तरह से बंद हैं.
समझौता एक्सप्रेस (दिल्ली से लाहौर)
इस ट्रेन को भारत-पाकिस्तान के बीच सामान्य कूटनीतिक संबंधों का प्रतिक माना जाता था. यह ट्रेन दिल्ली से लाहौर के बीच चलती थी और हर सप्ताह दोनों देशों के नागरिकों को यात्रा का मौका देती थी. कई बार यह ट्रेन द्विपक्षीय वार्ता की सकारात्मक हवा का संकेत भी बनी.
यह भी पढ़ें.. अब बचेगा नहीं पाकिस्तान! पाकिस्तान की पोल खोलने विदेश जाएगी खास टीम, थरूर होंगे अगुआ
यह भी पढ़ें.. Heavy Rain Alert: हो जाएं सावधान! पूर्वोतर में होगी भयंकर बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट