चीन सहित कई देशों में कोरोना के संक्रमण लगातार बढ़ रह हैं. इसको लेकर भारत में एहतियात बरता जा रहा है. कोरोना संक्रमण को लेकर कई बैठक केंद्र और राज्य सरकारें कर रहीं हैं. इस बीच कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने जानकारी दी है कि मूवी थिएटर, स्कूल और कॉलेजों के अंदर मास्क अनिवार्य कर दिया गया है. विस्तृत खबर
सीबीआई ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के खिलाफ एक पुराना मामला फिर से खोल दिया है. सीबीआई के इस कदम पर सियासत तेज हो गयी है. लालू यादव के बेटे और इस मामले के एक अभियुक्त तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सीबीआई ने पहले भी जांच की, लेकिन कुछ नहीं मिला. अब इसे दोबारा खोल दिया गया है. हमने तो CBI को पहले भी कहा था कि अगर हमारे घर पर कार्यालय खोलना है, तो वो खोल सकती हैं और जांच कर सकती हैं. विस्तृत खबर
अभिनेत्री तुनिशा शर्मा ने 24 दिसंबर को आत्महत्या कर ली. उनके परिवार ने उनके कथित ब्वॉयफ्रेंड शीजान खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. दोनों ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ सीरियल में को-स्टार थे. विस्तृत खबर
नये साल 2023 की शुरुआत होने ही वाली है. नव वर्ष हमेशा एक नई आशा की किरण लेकर आता है. पूरी दुनिया नए साल का स्वागत करने के लिए तैयार है. न्यू ईयर कहां और कैसे सेलिब्रेट करना है और झारखंड में युवाओं के फेवरेट पिकनिक स्पॉट कौन-कौन से हैं यहां देखें. विस्तृत खबर
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में दो विदेशी यात्री कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. कोलकाता से सटे उत्तर 24 परगना जिला के दमदम स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दो विदेशी यात्रियों के कोरोना संक्रमित होने का मामला सामने आया है. विस्तृत खबर
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी