सीजफायर तोड़ा तो छोड़ेंगे नहीं… ‘पाकिस्तान को भेजा हॉटलाइन संदेश’, प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले डीजीएमओ
India Warns Pakistan: भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने के कुछ ही घंटों में पाकिस्तान ने इसका उल्लंघन करते हुए सीमा पार से गोलाबारी की और ड्रोन भेजे. इस पर रविवार को भारतीय डीजीएमओ ने कहा कि हमने सेना को अलर्ट कर दिया है ऐसी किसी भी हरकत का वो तत्काल मुंहतोड़ जवाब दें. DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया कि इसके अलावा पाकिस्तान को भारत ने हॉटलाइन संदेश भेजकर भी घटना की जानकारी दी, साथ ही कहा कि अगर यह फिर होता है तो भारत भी कड़ी कार्रवाई करेगा.
By Pritish Sahay | May 11, 2025 8:36 PM
India Warns Pakistan: भारत के DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने रविवार को पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि सीजफायर का उल्लंघन किया तो कड़ा जवाब मिलेगा. DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पाकिस्तान के किसी भी सीजफायर तोड़ने पर भारत की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया दी जाएगी. भारत के DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया कि पाकिस्तान के DGMO से शनिवार को बात हुई. पाकिस्तान के DGMO के प्रस्ताव पर 10 मई 2025 शाम 5 बजे बजे से दोनों देशों के बीच सीजफायर हो गया. उन्होंने कहा कि इसके बाद भी निराशाजनक रूप से पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर के महज कुछ घंटों के बाद समझौते का उल्लंघन कर दिया. भारतीय DGMO ने कहा कि हमने इन उल्लंघनों का जवाब मजबूती से दिया.
सेना देगी पूरे ताकत से जवाब- सेना प्रमुख
भारतीय सेना प्रमुख ने साफ कर दिया है कि भारतीय सेना पाकिस्तान के किसी भी नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब देगी. सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले भारतीय सेना ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि 10-11 मई 2025 की रात सीजफायर उल्लंघन के बाद थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने पश्चिमी सीमाओं पर तैनात सेना कमांडरों के साथ अहम बैठक की. बैठक में सेना प्रमुख ने साफ तौर से कहा है कि सीजफायर समझौते के उल्लंघन का सेना पूरी ताकत से जवाब दे. पाकिस्तान के किसी भी नियम तोड़ने पर सेना बिना देर किए जवाबी कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है.
पाकिस्तान के DGMO को भेजा गया है हॉटलाइन संदेश
DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान की ओर से शनिवार को सीजफायर का उल्लंघन किया गया है. पाकिस्तानी सेना ने क्रॉस बॉर्डर फायरिंग की और ड्रोन आक्रमण किया. हालाकि भारतीय सेना और एयर डिफेंस सिस्टम ने इसका कड़ा जवाब दिया. इसके अलावा पाकिस्तान के डीजीएमओ को हमने एक हॉटलाइन संदेश भी भेजा. संदेश में हमलने इन उल्लंघनों की स्पष्ट रूप से जानकारी दी. हमले पाकिस्तान को चेताया कि भविष्य में इस तरह के सीजफायर उल्लंघनों का भारत माकूल जवाब देगा.