India Pakistan Conflict: भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और सख्त कदम उठाया है. भारत ने पाकिस्तान की उड़ानों के लिए NOTAM को एक महीने के लिए बढ़ाया. शुक्रवार को यह फैसला नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) के निर्देश पर लिया गया है. इस फैसले के बाद अब कोई भी पाकिस्तानी विमान, नागरिक या सैन्य, अगले एक महीने के लिए भारतीय एयरस्पेस में प्रवेश नहीं कर सकता है. पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर यह बैन 23 मई तक लगाया था. अब इसे बढ़ा कर 23 जून तक कर दिया है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया कि भारतीय हवाई क्षेत्र पाकिस्तान में पंजीकृत ACFTs और पाकिस्तानी एयरलाइनों या ऑपरेटरों की ओर से संचालित या स्वामित्व वाली या पट्टे पर ली गई ACFTs के लिए प्रतिबंधित है. इसमें सैन्य उड़ानें भी शामिल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें