पाकिस्तानी विमानों के लिए भारत अभी नहीं खोलेगा एयर स्पेस, 23 जून तक जारी रहेगी पाबंदी

India Pakistan Conflict: भारत ने पाकिस्तान पर एक बार फिर सख्ती दिखाते हुए अपना एयरस्पेस पाकिस्तानी विमानों के उड़ान के लिए बंद कर दिया है. इस फैसले के बाद अब कोई भी पाकिस्तानी विमान, नागरिक या सैन्य, अगले एक महीने के लिए भारतीय एयरस्पेस में प्रवेश नहीं कर सकता है.

By Pritish Sahay | May 23, 2025 7:47 PM
an image

India Pakistan Conflict: भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और सख्त कदम उठाया है. भारत ने पाकिस्तान की उड़ानों के लिए NOTAM को एक महीने के लिए बढ़ाया. शुक्रवार को यह फैसला नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) के निर्देश पर लिया गया है. इस फैसले के बाद अब कोई भी पाकिस्तानी विमान, नागरिक या सैन्य, अगले एक महीने के लिए भारतीय एयरस्पेस में प्रवेश नहीं कर सकता है. पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर यह बैन 23 मई तक लगाया था. अब इसे बढ़ा कर 23 जून तक कर दिया है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया कि भारतीय हवाई क्षेत्र पाकिस्तान में पंजीकृत ACFTs और पाकिस्तानी एयरलाइनों या ऑपरेटरों की ओर से संचालित या स्वामित्व वाली या पट्टे पर ली गई ACFTs के लिए प्रतिबंधित है. इसमें सैन्य उड़ानें भी शामिल हैं.

23 जून तक लागू रहेगा प्रतिबंध

भारत ने 23 मई 2025 को पाकिस्तान के लिए यह बैन लगाया था. अब यह और एक महीने यानी 23 जून तक जारी रहेगा. भारत और पाकिस्तान के बीच जारी मौजूदा तनाव को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. यह फैसला ऐसे समय लिया गया जब इंडिया के फ्लाइट को आपात लैंडिंग के लिए लाहौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने अस्थायी मार्ग देने से इनकार कर दिया था.

पाकिस्तान ने पहले बंद किया था एयरस्पेस

पहले 24 अप्रैल को पाकिस्तान ने भारतीय एयरलाइंस को अपने हवाई क्षेत्र से प्रतिबंधित कर दिया था. इसके बाद पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद रखने के फैसले को एक और महीने के लिए बढ़ा दिया. शुरुआत में यह प्रतिबंध 23 मई तक के लिए लागू किया गया था, और अब इसे पाकिस्तान ने एक महीने के लिए बढ़ा दिया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version