Telangana IAF Aircraft Accident: तेलंगाना के मेडक जिले में भारतीय वायु सेना का एक ट्रेनी विमान हादसे का शिकार हो गया. मिली जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना सुबह 8.55 बजे की है. बताया जा रहा है कि इस विमान में दो अधिकारी सवार थे. पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना जिले के तूपरन मंडल में हुई. उन्होंने बताया कि दुर्घटना के वक्त विमान में एक प्रशिक्षक और एक प्रशिक्षु पायलट मौजूद था. उनकी स्थिति के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि विमान ने हैदराबाद के समीप दुंडिगल में एयर फोर्स एकेडमी (एएफए) से उड़ान भरी थी. उन्होंने बताया कि एएफए प्राधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
संबंधित खबर
और खबरें