एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी होंगे नए वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ
भारतीय वायुसेना को नया उपप्रमुख (Vice Chief of Air Staff) मिलने जा रहा है. एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारीमौजूदा वाइस चीफ एयर मार्शल एसपी धारकर की जगह लेंगे जो 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. फिलहाल नर्मदेश्वर तिवारी गांधीनगर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और वायुसेना में उन्हें एक कुशल और रणनीतिक सोच रखने वाले अधिकारी के रूप में जाना जाता है.
एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित होंगे नए CISC
तीनों सेनाओं के बीच समन्वय बनाए रखने वाली संस्था चीफ ऑफ इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ टू चेयरमैन चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी (CISC) को भी नया प्रमुख मिल गया है. एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित को इस पद पर नियुक्त किया गया है. उनकी नियुक्ति से उम्मीद है कि सेना, नौसेना और वायुसेना के बीच संचार और रणनीति में अधिक तालमेल देखने को मिलेगा.
प्रतीक शर्मा को सौंपी गई उत्तरी कमान की जिम्मेदारी
जम्मू-कश्मीर जैसे संवेदनशील क्षेत्र की सुरक्षा की दृष्टि से एक और बड़ा कदम उठाया गया है. लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा को भारतीय सेना की उत्तरी कमान का नया प्रमुख** नियुक्त किया गया है. हाल ही में पहलगाम हमले के बाद उन्होंने सेना प्रमुख के साथ श्रीनगर का दौरा किया था. जिससे उनकी भूमिका की गंभीरता और उनके रणनीतिक अनुभव का अंदाज़ा लगाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें.. LoC Firing: नहीं सुधर रहा पाकिस्तान! रातभर दागी गोलियां, भारतीय सेना ने दिया मुहतोड़ जवाब