आतंकियों की घुसपैठ को लेकर पीर पंजाल ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर पीएमएस ढिल्लों ने कहा है कि भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से शुरू किए गए एक संयुक्त अभियान में आज घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया. सुरक्षाकर्मियों ने 3 आतंकवादियों ने घुसपैठ करने की कोशिश के बाद ढेर कर दिया है. ब्रिगेडियर ढिल्लों ने कहा कि 2 आतंकवादियों को मार गिराने के बाद उनके शव को बरामद कर लिया गया है, जबकि तीसरा आतंकवादी मारा गया लेकिन एलओसी और आसपास के क्षेत्र में पाक पोस्ट की ओर से जारी गोलीबारी के कारण उनका शव बरामद नहीं हुआ है. हालांकि तलाशी अभियान जारी है.
अनंतनाग में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चौथे दिन भी जारी
इधर, अनंतनाग में आतंकवादियों के खिलाफ सेना का अभियान आज यानी चौथे दिन भी जारी है. सेना और सुरक्षाबल ड्रोन और हेलीकॉप्टर की मदद से आतंकियों की तलाश कर रहे हैं. गौरतलब है कि अनंतनाग में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल के तीन अधिकारी और एक अन्य जवान शहीद हो गये थे. बता दें, दक्षिणी कश्मीर के कोकेरनाग इलाके में गडोले के जंगलों में आतंकवादियों के ठिकानों का पता लगाने के लिए सुरक्षाबल ड्रोन और हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल कर रही है. वहीं, आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने उनके ठिकानों का अदाज लगाकर मोर्टार के गोले दागे.
आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़
इससे पहले शुक्रवार को बारामूला में लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी मॉड्यूल का सुरक्षाबलों ने पर्दाफाश किया. साथ ही आतंकवादियों के दो मददगारों को गिरफ्तार भी किया गया. गिरफ्तार आतंकियों के पास से हथियार एवं गोलाबारूद बरामद किया गया है. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर कश्मीर के बारामूला में उरी इलाके में लश्कर के दो आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आतंकियों की पहचान मीर साहिब बारामूला निवासी जैद हसन मल्ला और स्टेडियम कॉलोनी बारामूला के मोहम्मद आरिफ चन्ना के रूप में की गई.
भाषा इनपुट के साथ