Video : LOC के पास मिला दुर्लभ जीव, सेना तुरंत हुई एक्टिव
Video : जम्मू और कश्मीर के अखनूर में दुर्लभ पैंगोलिन नजर आया. इसका वीडियो सामने आया है. देखें वीडियो में क्या आ रहा है नजर.
By Amitabh Kumar | July 12, 2025 9:43 AM
Video : जम्मू और कश्मीर के अखनूर का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. इसमें बताया गया है कि भारतीय सेना ने अखनूर स्थित गिग्रियल बटालियन की नियंत्रण रेखा चौकी पर पाए गए एक दुर्लभ पैंगोलिन को बचाया. उसे वन्यजीव विभाग को सौंप दिया गया है. पैंगोलिन एक रात्रिचर जीव है जो भारत, श्रीलंका, चीन और नेपाल में पाया जाता है. इसके शरीर पर शल्क होते हैं और यह कीड़े-मकोड़े खाता है. ‘वज्रशल्क’ या ‘चींटीखोर’ कहलाने वाला यह जीव लुप्तप्राय है और इसकी तस्करी वैश्विक स्तर पर होती है. देखें वीडियो.
#WATCH | Akhnoor, J&K | Indian Army rescued a rare Pangolin found at the LOC post of the Gigrial Battalion, Akhnoor, and handed it over to the Wildlife Department. pic.twitter.com/vy2n0gbpys
1. पैंगोलिन का शरीर कठोर शल्कों से ढका होता है, जो उसे शिकारियों से बचाते हैं. खतरा महसूस होने पर यह खुद को गेंद की तरह गोल कर लेता है, जिससे उसका नाजुक हिस्सा सुरक्षित रहता है. यह उसकी आत्मरक्षा की एक अनोखी और प्रभावी तकनीक है.
2. पैंगोलिन मुख्य रूप से चींटियों और दीमकों को खाता है. इसकी लंबी और चिपचिपी जीभ कीड़ों को पकड़ने में बेहद मददगार होती है. यह जीभ शरीर से भी लंबी हो सकती है. इससे यह संकरे बिलों और दरारों में आसानी से पहुंचकर भोजन ग्रहण करता है.
3. पैंगोलिन दुनिया का सबसे अधिक तस्करी किया जाने वाला स्तनपायी है. इसके शल्कों और मांस की अवैध मांग के कारण इसकी आबादी तेजी से घट रही है. यह गंभीर रूप से संकटग्रस्त प्रजातियों में शामिल है और इसके संरक्षण के लिए वैश्विक स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं.