संजय झा के नेतृत्व में एशियाई दौरा
जेडीयू सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व में पहला प्रतिनिधिमंडल जापान, इंडोनेशिया, मलेशिया, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर का दौरा करेगा. इसमें भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी, बृजलाल, टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी, सीपीआई(एम) सांसद जॉन ब्रिटास और पूर्व राजदूत मोहन कुमार जैसे प्रतिनिधि शामिल हैं. रवाना होते समय संजय झा ने कहा, “आतंकवाद पाकिस्तान की सरकारी नीति बन चुका है. भारत 40 वर्षों से इसका शिकार रहा है. अब समय आ गया है कि हम दुनिया को पाकिस्तान का असली चेहरा दिखाएं.”
श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में अफ्रीकी जाएगा दूसरा प्रतिनिधिमंडल
शिवसेना सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में दूसरा प्रतिनिधिमंडल यूएई, कांगो, सिएरा लियोन और लाइबेरिया की यात्रा करेगा. इसमें शामिल प्रमुख सदस्य हैं भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज, पूर्व सांसद एसएस अहलूवालिया, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के सांसद ईटी मोहम्मद बशीर, बीजेडी सांसद सस्मित पात्रा, वरिष्ठ वकील मनन कुमार मिश्रा और पूर्व राजनयिक सुजान चिनॉय. मोदी सरकार के पहल का मकसद पाकिस्तान के आतंकवादी नेटवर्क, उसके परमाणु ब्लैकमेल और भारत के खिलाफ उसकी गतिविधियों को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उजागर करना है.