Indian Student Death Case: चीन में मेडिकल की पढ़ाई के बाद इंटर्नशीप करने गए तमिलनाडु के एक 22 साल के छात्र की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि उसकी मौत बीमारी के चलते हुई है. अब परिवार ने उसके शव को वापस लाने के लिए विदेश मंत्रालय से मदद की गुहार लगाई है. मृतक छात्र का नाम अब्दुल शेख है.
चाचा ने अब्दुल का शव वापस लाने के लिए लगाई गुहार
मृतक छात्र अब्दुल शेख तमिलनाडु के पुडुकोट्टई का निवासी बताया जा रहा है. 11 दिसंबर को ही वह इंटर्नशिप करने के लिए तमिलनाडु से चीन गया था. कोरोना के प्रकोप से जूझ रहे चीन में भारतीय छात्र की मौत के पीछे अन्य बीमारी को वजह बताया जा रहा है. वहीं, छात्र की मौत के बाद परिजनों ने भारत सरकार और विदेश मंत्रालय से शव वापस मंगवाने की मांग की है, जिससे वे अंतिम संस्कार कर सकें. चीन में बीमारी की वजह से असमय ही अपनी जान गंवाने वाले अब्दुल्ला शेख के चाचा ने विदेश मंत्रालय और भारत सरकार से भतीजे का शव वापस लाने में मदद की गुहार लगाई है.
कोर्स पूरा करने के बाद अपने घर आया था अब्दुल्ला शेख
बताया जाता है कि अब्दुल शेख पांच साल पहले मेडिकल की पढ़ाई करने चीन गया था. अब्दुल ने चीन के हेइलोंगजियांग प्रांत की किकिहार मेडिकल यूनिवर्सिटी से मेडिकल की पढ़ाई की थी. सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, पांच साल का कोर्स पूरा करने के बाद अब्दुल्ला शेख अपने घर आया था और दिसंबर महीने में ही वह इंटर्नशिप करने के लिए चीन वापस चला गया था. अब्दुल्ला को घर से चीन गए अभी एक महीने भी नहीं हुए हैं कि मौत की खबर आ गई.
1 जनवरी को हुई अब्दुल्ला शेख की मौत
बताया जाता है कि चीन में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए वहां की सरकार ने दूसरे देशों से आने वाले लोगों के लिए कड़े नियम बनाए हैं. विदेश से आने वाले लोगों के लिए 8 दिन का आइसोलेशन अनिवार्य कर रखा है. अब्दुल्ला शेख भी चीन पहुंचने के बाद आठ दिन आइसोलेशन में रहा. इसके बाद अब्दुल्ला शेख अचानक बीमार पड़ गया. आनन-फानन में उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने अब्दुल्ला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे आईसीयू में भर्ती किया. हालांकि, उपचार के दौरान 1 जनवरी को अब्दुल्ला शेख की मौत हो गई. गौरतलब है कि अब्दुल्ला शेख के निधन से एक दिन पहले पिता ने पुडुकोट्टई के जिलाधिकारी, तमिलनाडु सरकार से अपने बेटे को बचाने की मार्मिक अपील की थी.
Also Read: दिल्ली की बेटी के साथ हुए दरिंगदी के बारे में सुनकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे, जानिए हादसा हुआ या हत्या?
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी