Indian Passport Ranking: हेनले पासपोर्ट इंडेक्स ने दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट वाले देशों की सूची जारी की है, जो कि पहली छमाही के लिए है. इस सूची में देशों की रैंकिंग इस आधार पर की गई है कि उनका पासपोर्ट कितने देशों में वीजा मुक्त यात्रा की सुविधा प्रदान करता है. यह सूची इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) से प्राप्त डेटा पर आधारित है. इस बार भारत की रैंकिंग में गिरावट आई है और अब यह 85वें स्थान पर है, जबकि पिछले साल यह 80वें स्थान पर था. भारत के पासपोर्ट पर भारतीय नागरिक 57 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं. वहीं, सिंगापुर इस सूची में पहले स्थान पर है. इस साल अमेरिका टॉप-5 देशों में नहीं है. पाकिस्तान का पासपोर्ट सबसे खराब माना गया है, जो कि सोमालिया से भी पीछे है.
संबंधित खबर
और खबरें