Train Cancellation Alert: 30 मई तक रद्द की गईं ये ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट
Indian Railway Cancelled Trains list: यदि आप मई के महीने में अपने परिवार के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं और ट्रेन में सफर करने वाले हैं, तो जान लीजिए कि इस महीने भारतीय रेलवे की तरफ से कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. इसलिए टिकट बुक करने से पहले रद्द ट्रेनों के बारे में जान लें ताकि इससे आपकी यात्रा प्रभावित न हो.
By Neha Kumari | May 18, 2025 9:35 AM
Indian Railway Cancelled Trains list: भारत में रोजाना लाखों की संख्या में लोग ट्रेन में सफर करते हैं. भारतीय रेलवे हमेशा से एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए बहुत सारे लोगों की पहली पसंद रहा है. ट्रेनों में यात्रियों के खान-पान से लेकर आरामदायक सीटों की व्यवस्था रहती है, यही कारण है कि लाखों लोग ट्रेन में सफर करना पसंद करते हैं. यात्रियों की सुविधा और उन्हें उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए रोजाना भारतीय रेलवे द्वारा 1000 की संख्या में ट्रेनें चलाई जाती हैं. लेकिन कई बार कुछ कारणों से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया जाता है.
ट्रेन को कैंसिल करने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. इसी क्रम में मई के महीने में इस बार भारतीय रेलवे द्वारा कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसलिए यदि आप इस महीने ट्रेन से सफर करने का प्लान बना रहे हैं और टिकट बुक करने वाले हैं, तो जान लें कि किन ट्रेनों को रद्द किया गया है.
किन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है?
ट्रेन नंबर 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस. इस ट्रेन को 19, 24, 25, 26, 27, 28, और 29 मई के लिए रद्द किया गया है.
ट्रेन नंबर 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस. इसे 20, 25, 26, 27, 28, 29 और 30 तक के लिए रद्द किया गया है.
ट्रेन नंबर 18109 और ट्रेन नंबर 18110 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी टाटानगर एक्स को भी रद्द कर दिया गया है. इस ट्रेन को 11 मई को ही रद्द कर दिया गया था और 26 मई तक कैंसिल ही रहने वाली है.