Indian Railway: रेलवे ने बदले इमरजेंसी कोटा के नियम, जानें अब कैसे मिलेगा टिकट

Indian Railway: भारतीय रेलवे ने इमरजेंसी कोटा टिकट बुकिंग नियमों में बदलाव किया है. अब ट्रेन के प्रस्थान से एक दिन पहले ही सीट के लिए आवेदन करना होगा. इससे यात्रियों को टिकट बुकिंग के लिए अधिक समय मिलेगा.

By Neha Kumari | July 23, 2025 12:07 PM
an image

Indian Railway: भारतीय रेलवे हमेशा से ही लंबे सफर के लिए लोगों की पहली पसंद रही है. यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे समय-समय पर नियमों में बदलाव करता आया है. हाल ही में, भारतीय रेलवे ने इमरजेंसी कोटा टिकट बुकिंग नियमों में बदलाव किए हैं. अब ट्रेन के प्रस्थान से एक दिन पहले ही सीट के लिए आवेदन करना होगा. आवेदन करने के लिए समय सीमा तय की गई है, और तय समय के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. नए नियम 22 जुलाई को रेल मंत्रालय की ओर से इमरजेंसी कोटा से जुड़ी नई गाइडलाइंस जारी की गई हैं.

नए नियम

इस तरह यात्रियों को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच रवाना होने वाली ट्रेनों के लिए आपातकालीन कोटा अनुरोध यात्रा से एक दिन पहले दोपहर 12 बजे तक जमा करना होगा. वहीं दोपहर 2:01 बजे से रात 12:59 बजे के बीच रवाना होने वाली ट्रेनों के लिए यात्रियों को आपातकालीन कोटा अनुरोध यात्रा से एक दिन पहले शाम 4 बजे तक भेजना होगा.

रिजर्वेशन चार्ट तैयार करने के नियम में भी बदलाव

बता दें कि भारतीय रेलवे द्वारा हाल ही में रिजर्वेशन चार्ट तैयार करने का समय 4 घंटे से बढ़ाकर 8 घंटे किया गया था. इस नियम के प्रभावी होने के बाद अब आपातकालीन कोटा के तहत टिकट बुकिंग की टाइमिंग में बदलाव किया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि इस कदम से यात्रियों को टिकट बुकिंग रिक्वेस्ट भेजने के लिए ज्यादा समय मिलेगा.

रविवार और छुट्टी के दिन के लिए नियन

रेलवे ने कहा है कि रविवार या छुट्टी के दिन चलने वाली ट्रेनों के लिए इमरजेंसी टिकट की मांग पहले ही कर लेनी चाहिए. ये रिक्वेस्ट आखिरी कामकाजी दिन के ऑफिस टाइम में ही भेजनी जरूरी है, ताकि टिकट चार्ट समय पर बन सके और कोई दिक्कत न हो.

यह भी पढ़े: Gwalior News: बेकाबू कार ने कांवड़िये के जत्थे को कुचला, 4 की मौत, 6 घायल

यह भी पढ़े: Delhi Weather Today: मॉनसून ने बदली करवट, दिल्ली वालों को उमस से राहत, झमाझम हो रही बारिश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version