जून में रद्द होंगी कई ट्रेनें, सफर से पहले चेक करें ये जरूरी लिस्ट

Indian Railway News: जून में जबलपुर डिवीजन के न्यू कटनी जंक्शन पर मेंटेनेंस के कारण रेलवे ने 18 ट्रेनों को कैंसिल किया है. कई ट्रेनों के रूट भी डायवर्ट किए गए हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी हो सकती है. सफर से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति जरूर जांच लें ताकि यात्रा में कोई रुकावट न हो.

By Ayush Raj Dwivedi | May 30, 2025 10:02 AM
feature

Indian Railway News: अगर आप जून महीने में ट्रेन से यात्रा की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. भारतीय रेलवे ने जबलपुर डिवीजन के न्यू कटनी जंक्शन पर मेंटेनेंस वर्क के चलते 18 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. इसके साथ ही कुछ ट्रेनों के रूट डायवर्ट भी किए गए हैं. ऐसे में यात्रा पर निकलने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति जरूर जांच लें, वरना आखिरी समय में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

जून में रद्द की गई ट्रेनें – पूरी लिस्ट देखें:

ट्रेन नंबरट्रेन का नामरद्द होने की तारीख
11265जबलपुर–अंबिकापुर एक्सप्रेस2 से 7 जून तक
11266अंबिकापुर–जबलपुर एक्सप्रेस3 से 8 जून तक
18236बिलासपुर–भोपाल एक्सप्रेस1 से 7 जून तक
18235भोपाल–बिलासपुर एक्सप्रेस3 से 9 जून तक
11751रीवा–चिरमिरी एक्सप्रेस2, 4 और 6 जून
11752चिरमिरी–रीवा एक्सप्रेस3, 5 और 7 जून
12535लखनऊ–रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस2 और 5 जून
12536रायपुर–लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस3 और 6 जून
22867हजरत निजामुद्दीन–दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस3 और 6 जून
22868दुर्ग–हजरत निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस4 और 7 जून
18213दुर्ग–अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस1 जून
18214अजमेर–दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस2 जून
18205दुर्ग–नौतनवा एक्सप्रेस5 जून
18206नौतनवा–दुर्ग एक्सप्रेस7 जून
51755चिरमिरी–अनूपपुर पैसेंजर3, 5 और 7 जून
51756अनूपपुर–चिरमिरी पैसेंजर3, 5 और 7 जून
61601कटनी–चिरमिरी मेमू2 से 7 जून तक
61602चिरमिरी–कटनी मेमू3 से 8 जून तक

क्यों हुई ट्रेनें रद्द?

रेलवे के अनुसार, जबलपुर डिविजन में न्यू कटनी जंक्शन पर जरूरी मेंटेनेंस और इंजीनियरिंग कार्य होने वाला है. जिसके कारण ट्रैफिक ब्लॉक लेना अनिवार्य है. इसी वजह से इन ट्रेनों को रद्द किया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version