Special Train: आज से 250 स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत, देखें लिस्ट
Special Train: भारतीय रेलवे ने आज से 250 स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है.
By Aman Kumar Pandey | October 29, 2024 9:41 AM
Special Train: दिवाली और छठ पूजा के अवसर पर घर जाने की तैयारी कर रहे लोगों को भारतीय रेलवे ने बड़ी खुश खबरी दी है. जानकारी के मुताबिक पश्चिम रेलवे ने 200 स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. इसके साथ ही मंगलवार 29 अक्टूबर को भी 100 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा रहा है. इन ट्रेनों के शुरू होने से उत्तर प्रदेश, बिहार के साथ-साथ पश्चिम बंगाल और ओडिशा पहुंचने वाले यात्रियों को भी फायदा होने के आसार हैं.
क्या कहा भारतीय रेलवे ने? (Special Train)
भारतीय रेलवे ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार 29 अक्टूबर से 120 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाई जानी हैं. ध्यान देने वाली बात ये है कि इन 40 स्पेशल ट्रेनों का प्रबंधन मुंबई रेलवे डिवीजन की ओर से किया जाएगा होगा. गौर करने वाली बात ये है कि इनमें 22 ऐसी ट्रेनें शामिल हैं, जो उत्तर प्रदेश, बिहार के साथ-साथ बंगाल और ओडिशा जाने वाली हैं. भारतीय रेलवे ने जानकारी दी ये स्पेशल ट्रेनें नियमित ट्रेनों के साथ ही चलेंगी.
उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बीते सोमवार 28 अक्टूबर को बताया कि दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर ज्यादा यात्री भार के मद्देनजर रेलवे द्वारा 47 स्पेशल ट्रोनों का संचालन किया जा रहा है. इसके साथ ही भारतीय रेलवे की ओर से लगातार बढ़ते यात्रियों की संख्या को देखते हुए अभी तक कुल 68 ट्रेनों में 145 डिब्बों की अस्थाई तौर पर जोड़े गए हैं.
Kind Attention to All Passengers!
Here’s the list of Festival Special Trains set to operate on 29th October 2024. pic.twitter.com/NiJtg01gcj