Indian Railway: अब आखिरी मिनट की भागदौड़ खत्म! रेलवे 24 घंटे पहले बताएगा टिकट कन्फर्म है या नहीं

Indian Railway: यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है, जिसके लिए भारतीय रेलवे अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है. रेलवे की इस सुविधा के तहत अब से लोगों को वेटिंग लिस्ट के कंफर्म होने की जानकारी 24 घंटे पहले, ही दे दी जाएगी. इस सुविधा को जल्द से शुरू करने के लिए ट्रायल शुरू कर दिया गया है.

By Neha Kumari | June 11, 2025 11:46 AM
an image

Indian Railway: भारतीय रेलवे सालों से लंबी दूरी तय करने के लिए लोगों की पहली पसंद रहा है. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए भारतीय रेलवे टिकट बुकिंग सेवा में नया बदलाव करने की तैयारी में जुटा हुआ है. इस नई सेवा के तहत यात्रियों को ट्रेन के रवाना होने के 24 घंटे पहले ही पता चल जाएगा कि उनका ट्रेन टिकट कंफर्म हुआ है या नहीं. पहले ट्रेन रवाना होने के 4 घंटे पहले रेलवे द्वारा कंफर्म यात्रियों की लिस्ट निकाली जाती थी. लेकिन रेलवे के इस कदम के बाद 1 दिन पहले ही लोगों को पता चल जाएगा कि उनकी टिकटें कंफर्म हुई हैं या वेटिंग में हैं. इससे लोगों को तत्काल टिकट बुकिंग करने में भी सुविधा होगी.

रेलवे ने शुरू किया ट्रायल

जानकारी के मुताबिक, इस सेवा को जल्द से यात्रियों के लिए शुरू करने के लिए काम शुरू कर दिया गया है. इसके लिए हाल ही में ट्रायल शुरू किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जून 6 तारीख को सबसे पहले यह सिस्टम राजस्थान के बीकानेर डिवीजन में ट्रायल के रूप में शुरू हुआ. इस सिस्टम का ट्रायल पायलट रन के रूप में फिलहाल किया गया. इस ट्रायल को अभी एक ट्रेन पर किया गया है.

बताया जा रहा है कि ट्रायल के दौरान किसी भी तरह की समस्या नहीं हुई. पहले टेस्ट में यह प्रयोग सफल और सकारात्मक रहा है.मिली जानकारी के मुताबिक, इस प्रयोग को अभी कुछ दिनों तक अलग-अलग ट्रेनों पर किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बीकानेर रेलवे आए थे, जहां रेलवे स्टेशन के अधिकारियों ने उन्हें इस प्रयोग का सुझाव दिया था. जिस पर उन्होंने सहमति जताई थी.

यह भी पढ़े: घर, ऑफ‍िस या कार… अब नहीं कर सकेंगे AC का टेंपरेचर ज्यादा और कम, जानें सरकार ने क्यों किया ऐलान |AC Temperature New Rule

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version