Indian Railways: दिवाली और छठ पूजा से पहले आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे और आरपीएफ ने कई सुविधाएं मुहैया कराई हैं. इसमें सुरक्षा व्यवस्था, हेल्प बूथ में माइक की व्यवस्था और अन्य सुविधाएं शामिल हैं.
दिवाली और छठ पूजा के लिए 7000 विशेष ट्रेन चलाएगा रेलवे
भारतीय रेलवे इस साल दिवाली और छठ पूजा के लिए 7000 विशेष ट्रेन चलाएगा, जिससे प्रतिदिन दो लाख अतिरिक्त यात्रियों को सुविधा मिलेगी. इसकी घोषणा रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने की. पिछले साल दिवाली और छठ पूजा के दौरान त्योहारी भीड़ को देखते हुए 4,500 विशेष ट्रेन चलाई गई थीं. अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मंत्रालय ने इस साल सेवाओं को बढ़ाने का फैसला किया है.
#WATCH | Delhi: Railways and RPF have provided many facilities to ensure the convenience of passengers at Anand Vihar Railway Station before Diwali and Chhath Puja. This includes security arrangements, mic arrangements in help booths and other facilities. pic.twitter.com/TJOdKD2URC
— ANI (@ANI) October 26, 2024
दिवाली और छठ में पूर्वी भाग से बड़ी संख्या में यात्री करते हैं आवाजाही
उत्तर रेलवे (एनआर) इस अवधि के दौरान बड़ी संख्या में ट्रेन चलाएगा क्योंकि बड़ी संख्या में यात्री देश के पूर्वी भागों में आवाजाही करते हैं. रेलवे ने बताया, विशेष ट्रेन के लगभग 3050 फेरे संचालित करेगा. 2023 में भारतीय रेलवे ने विशेष त्यौहार ट्रेन चलाईं, जिसमें उत्तर रेलवे ने विशेष ट्रेन के 1,082 फेरे संचालित किये. इस साल ट्रेन के 3050 फेरे संचालित किये जाएंगे, जो 181 प्रतिशत की वृद्धि है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी