VIDEO: मालदीव घूमने का खर्च हुआ आधा, लक्षद्वीप में ऑप्शन तलाश रहे भारतीय

एक गलती की सजा कितनी बड़ी हो सकती है, इसका जीता-जागता उदाहरण बन गया है मालदीव. भारतीयों पर अभद्र टिप्‍पणी करने के बाद मालदीव ने अपनी गलती सुधारने की लाख कोशिशें की, लेकिन मामला हाथ से निकलता जा रहा है.

By Mahima Singh | January 13, 2024 4:55 PM
an image

एक गलती की सजा कितनी बड़ी हो सकती है, इसका जीता-जागता उदाहरण बन गया है मालदीव. भारतीयों पर अभद्र टिप्‍पणी करने के बाद मालदीव ने अपनी गलती सुधारने की लाख कोशिशें की, लेकिन मामला हाथ से निकलता जा रहा है. लक्षद्वीप वर्सेज मालदीव की इस लड़ाई में कोई मुकाबला ही नहीं दिख रहा. हालात संभालने के लिए मालदीव ने अपने यहां घूमने का खर्चा भी आधा कर दिया, फिर भी भारतीय मुंह उठाकर नहीं देख रहे. आलम ये है कि घूमने वालों ने अब लक्षद्वीप में ही ऑप्‍शन तलाशने शुरू कर दिए हैं और ऑनलाइन पोर्टल पर इसकी खोज 3,400 फीसदी बढ़ गई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version