नई दिल्ली : भारत के नक्शे के साथ एक बार फिर छेड़छाड़ किया गया है. इस बार अमेरिका से भारत आकर कोरोबार करने वाली माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने ऐसी करतूत को अंजाम दिया है. मीडिया में आ रही खबर के अनुसार, सोशल मीडिया के तौर पर अपनी पहचान बना चुकी ट्विटर की ऐसी हरकत के बाद उसकी सरकार के साथ तनातनी पहले से कहीं अधिक बढ़ सकती है.
सरकारी सूत्रों के हवाले से मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, ट्विटर ने अपनी वेबसाइट पर भारत का जो नक्शा प्रदर्शित किया है, उसमें उसमें उसने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को शामिल नहीं किया है. आरोप है कि ट्विटर ने अपनी वेबसाइट पर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को दो अलग-अलग देश के तौर पर प्रदर्शित किया है.
खबर के अनुसार, ट्विटर के करियर पेज पर ट्विप लाइफ सेक्शन में दुनिया का नक्शा है. यहां से कंपनी ये दर्शाती है कि दुनिया भर में ट्विटर की टीम फैली है. इस नक्शे में भारत भी दिखाई दे रहा है, लेकिन इसमें भारत का नक्शा विवादित है. इससे पहले भी लद्दाख को भारत का हिस्सा नहीं दिखाया गया था. हालांकि, बाद में ट्विटर की ओर से इसे ठीक कर लिया गया था.
अब चूंकि सरकार खुले तौर पर ट्विटर के विरोध में खड़ी हो चुकी है और रविशंकर प्रसाद ने यह स्पष्ट कर दिया है ट्विटर भारत के साथ दोहरा रवैया अपना रहा है. इसलिए इस नक्शे को लेकर विवाद एक बार फिर तूल पकड़ सकता है और सरकार के साथ उसकी तनातनी पहले के मुकाबले कहीं अधिक बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले भी एक बार ट्विटर ने लद्दाख को भारत से अलग बताया था. सरकार के कहने के बाद इसे ठीक किया गया था. ट्विटर की इस हरकत पर केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद कहते हैं कि यह उसके दोहरे मापदंड को दर्शाता है. हाल ही में उन्होंने कहा था कि ट्विटर की मंशा ठीक नहीं दिखाई दे रही है. ट्विटर के करियर पेज पर जो भारत का नक्शा है, इसमें जम्मू-कश्मीर और लद्दाख नहीं है.
वहीं, यह मामला सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं. अभी तक इस मामले में ट्विटर की ओर से किसी प्रकार का कोई बयान जारी नहीं किया गया है. हालांकि, इसे लेकर उससे सवाल भी किए गए हैं.
Posted by : Vishwat Sen
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी