Indigo Airline: कोच्चि से दिल्ली जा रहे इंडिगो विमान की नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, बम होने की मिली थी सूचना

Indigo Airline: इंडिगो के विमान में मंगलवार को बम होने की सूचना मिली, जिसके बाद विमान की नागपुर में तत्काल लैंडिंग करवाई गई. सुरक्षाबल विमान की जांच में जुटे हुए हैं.

By Neha Kumari | June 17, 2025 1:33 PM
an image

Indigo Airline: 17 जून को कोच्ची से दिल्ली जा रही इंडिगो के विमान को तत्काल नागपुर में लैंड करवा दिया गया है. एयरलाइन को विमान के अंदर बम होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद आधे रास्ते से विमान को वापस बुला लिया गया और नागपुर में सुरक्षित लैंड करवाया गया. खबर आ रही है कि पुलिस और दमकलकर्मी हवाई अड्डे पर पहुंच गए हैं और विमान की जांच शुरू कर दी है.  

जानकारी के मुताबिक, 12 बजकर 30 मिनट के आस-पास विमान हवाई अड्डे पर लैंड हुआ, जिसके बाद यात्रियों को सुरक्षित विमान से बाहर निकाला गया और जांच शुरू की गई. हालांकि सुरक्षा बलों को अभी तक जांच के दौरान किसी भी तरह की संदिग्ध चीज विमान के अंदर से नहीं मिली है. बताया जा रहा है कि इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E2706 में सुबह के समय बम होने की सूचना मिली थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version