Indigo Flight: इंडिगो की फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग, जांच के बाद भरी उड़ान
Indigo Flight: विमानन कंपनी इंडिगो का इंफाल जा रहा एक विमान गुरुवार को एक घंटे तक हवा में रहने के बाद तकनीकी गड़बड़ी के कारण वापस राष्ट्रीय राजधानी लौट आया. इससे पहले बुधवार को दिल्ली से गोवा जा रही इंडिगो फ्लाइट को मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी.
By Pritish Sahay | July 17, 2025 5:27 PM
Indigo Flight: इंफाल जा रहा इंडिगो का विमान गुरुवार को तकनीकी गड़बड़ी के कारण वापस दिल्ली लौट आया. विमानन कंपनी इंडिगो के विमान ने इंफाल के लिए उड़ान भरी थी. करीब एक घंटा हवा में रहने के बाद अचानक विमान में तकनीकी गड़बड़ी आ गई, जिसके बाद फ्लाइट वापस दिल्ली लौट आया. विमानन कंपनी ने घटना को लेकर कहा “17 जुलाई 2025 को दिल्ली से इंफाल जा रही उड़ान 6ई 5118 के रवाना होने के तुरंत बाद मामूली तकनीकी खराबी का पता चला. पायलटों ने एहतियाती कदम उठाते हुए विमान को वापस लौटाने का फैसला किया और दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतार लिया.”
इंडिगो ने जताया खेद
इंडिगो विमानन कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली से इम्फाल जा रही उड़ान संख्या 6E 5118 में उड़ान भरने के तुरंत बाद एक छोटी सी तकनीकी खराबी का पता चला. एहतियात बरतते हुए पायलटों ने विमान को वापस मोड़ने का फैसला किया और उसे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतार लिया.
An IndiGo Spokesperson says, "A minor technical snag was detected soon after take-off on flight 6E 5118 operating from Delhi to Imphal. As a precautionary step, the pilots decided to turn-back and landed safely at Indira Gandhi International Airport, Delhi. In line with the… pic.twitter.com/ogS7pZLWGa
विमानन कंपनी ने बताया कि अनिवार्य प्रक्रियाओं के तहत विमान की जरूरी जांच की गई और उसके तुरंत बाद यात्रा फिर से शुरू कर दी गई. विमानन कंपनी ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद भी जताया है.
बुधवार को भी इंडिगो के विमान ने की थी इमरजेंसी लैंडिंग
इससे पहले बुधवार को भी इंडिगो के विमान ने इमरजेंसी लैंडिंग की थी. बुधवार को दिल्ली से गोवा जा रही इंडिगो फ्लाइट नंबर 6E 6271 की बुधवार रात 9:53 बजे मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. इंडिगो के प्रवक्ता ने बुधवार को एक बयान में कहा कि दिल्ली से गोवा के मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए रवाना हुए विमान 6ई 6271 में उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी का पता चला, जिसके बाद विमान को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया.