IndiGo Flight Mayday Call: अब IndiGo की फ्लाइट से आया Mayday Call, चेन्नई जा रहे विमान में कम था ईंधन

IndiGo Flight Mayday Call: अहमदाबाद में 12 जून को एयर इंडिया की फ्लाइट क्रैश हो गई थी, जिसमें 241 यात्रियों की मौत हो गई थी. उस हादसे के 10 दिन बाद अब IndiGo की फ्लाइट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. पायलट ने Mayday कॉल किया. जिसके बाद हड़कंप मच गई.

By ArbindKumar Mishra | June 21, 2025 7:21 PM
an image

IndiGo Flight Mayday Call: गुवाहाटी से चेन्नई जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 6764 के पायलट ने गुरुवार को मेडे कॉल किया. जिसके बाद हड़कंप मच गई. पायलट ने अपर्याप्त ईंधन के कारण ‘फ्यूल मेडे’ कॉल जारी किया, जिसके बाद विमान को बेंगलुरु की ओर मोड़ना पड़ा. चेन्नई एयरपोर्ट पर भीड़भाड़ के कारण विमान को समय पर वहां उतरने से रोका गया. आपातकालीन मार्ग परिवर्तन के दौरान विमान में यात्री सवार थे. फ्लाइट रात 8:15 बजे सुरक्षित रूप से बेंगलुरु में उतरी.

बेंगलुरु में यात्रियों को उतारा गया, ईंधन भरवाने के बाद फिर से उड़ा विमान

बताया जा रहा है कि बेंगलुरु एयरपोर्ट में विमान को आपात स्थिति में उतारा गया. एयरपोर्ट पर यात्रियों को विमान से उतारा गया. उन्हें रिफ्रेशमेंट दिया गया. ईंधन भरवाने के बाद दोबारा विमान को उड़ाया गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version