IndiGo Flight Mayday Call: गुवाहाटी से चेन्नई जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 6764 के पायलट ने गुरुवार को मेडे कॉल किया. जिसके बाद हड़कंप मच गई. पायलट ने अपर्याप्त ईंधन के कारण ‘फ्यूल मेडे’ कॉल जारी किया, जिसके बाद विमान को बेंगलुरु की ओर मोड़ना पड़ा. चेन्नई एयरपोर्ट पर भीड़भाड़ के कारण विमान को समय पर वहां उतरने से रोका गया. आपातकालीन मार्ग परिवर्तन के दौरान विमान में यात्री सवार थे. फ्लाइट रात 8:15 बजे सुरक्षित रूप से बेंगलुरु में उतरी.
संबंधित खबर
और खबरें