पुलिस अधिकारी द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक, आकलन एमआईजी क्षेत्र के अनुराग नगर का रहने वाला था और 7वीं कक्षा में पढ़ रहा था. उसे ऑनलाइन फ्री फायर गेम खेलना बहुत पसंद था. अपने इसी शौक में उसने अपनी मां का डेबिट कार्ड गेम से लिंक कर दिया था. गेम खेलते समय उसने 2800 रुपये गंवा दिए. उसे डर था कि जब इस बात का पता उसके माता-पिता को लगेगा तो वे उससे बेहद नाराज़ होंगे. इसी डर में उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
पुलिस के मुताबिक, मृतक छात्र को सबसे पहले उसकी दादी ने फंदे पर लटका हुआ देखा. इसके बाद उन्होंने घर में सभी को इसकी सूचना दी. परिजन तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि जिस मोबाइल का इस्तेमाल आकलन करता था, उसमें सिम कार्ड नहीं था. वह उसे घर पर लगे वाई-फाई से जोड़कर गेम खेलने के लिए इस्तेमाल करता था. इसके साथ ही उसने अपनी मां के डेबिट कार्ड को भी गेम से लिंक कर रखा था. पैसे कटने के बाद जब इसका मैसेज उसकी मां के मोबाइल पर आया, तो उसे डर था कि 2800 रुपये कटने की जानकारी मिलते ही उसके माता-पिता बहुत गुस्सा करेंगे. इसी डर के कारण उसने आत्महत्या कर ली.
यह भी पढ़े: Nuclear Submarines : बौखलाए डोनाल्ड ट्रंप! रूस के पास परमाणु पनडुब्बियां तैनात करने के आदेश