Indus Water Treaty : बूंद–बूंद के लिए तरसेगा पाकिस्तान! ऐसे मोदी सरकार रोकेगी चिनाब नदी का पानी

Indus Water Treaty : सिंधु जल संधि के निलंबन के बाद केंद्र की मोदी सरकार ने चिनाब नदी पर रणबीर नहर के विस्तार की योजना बनाई. जानें इस संबंध में विस्तार से.

By Amitabh Kumar | May 17, 2025 1:18 PM
an image

Indus Water Treaty : पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के के बाद सिंधु जल संधि को भारत ने निलंबित कर दिया. इसके बाद भारत को मिलने वाले पानी का अधिकतम उपयोग करने के प्रयासों के तहत केंद्र सरकार चिनाब नदी पर रणबीर नहर की लंबाई बढ़ाने की योजना पर विचार कर रही है. इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि अब तक भारत चिनाब से सीमित पानी का उपयोग करता रहा है जिसमें ज्यादातर सिंचाई के लिए होता है, लेकिन अब संधि के निलंबित होने पर इसका उपयोग, खासकर बिजली की मांग को पूरा करने के लिए ऊर्जा उत्पादन क्षेत्र में बढ़ाए जाने की गुंजाइश है.

वहीं, एक अन्य अधिकारी ने कहा कि भारत नदियों पर अपनी मौजूदा जलविद्युत क्षमता को लगभग 3000 मेगावाट बढ़ाने की योजना बना रहा है. इसका इस्तेमाल पहले पाकिस्तान कर रहा था और जलविद्युत क्षमता बढ़ाने के संबंध में अध्ययन की योजना बनाई जा रही है. अधिकारी ने कहा, ‘‘एक प्रमुख योजना रणबीर नहर की लंबाई को 120 किलोमीटर तक बढ़ाने की है.’’ उन्होंने यह भी बताया कि चूंकि बुनियादी ढांचे के निर्माण में समय लगता है, इसलिए सभी हितधारकों से प्रक्रिया में तेजी लाने का आग्रह किया गया है.

यह भी पढ़ें : Shashi Tharoor : शशि थरूर के नाम पर संग्राम! बोले कांग्रेस नेता–राष्ट्रीय सेवा सबसे पहले

उन्होंने बताया कि इसके अलावा, कठुआ, रावी और परागवाल नहरों से गाद निकालने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. साल 1960 में विश्व बैंक की मध्यस्थता में हुई सिंधु जल संधि (आईडब्ल्यूटी) भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु नदी और इसकी सहायक नदियों के पानी के वितरण और उपयोग से संबंधित है. लेकिन भारत ने पहलगाम हमले के बाद संधि को निलंबित करने का फैसला किया और तब से भारत कहता आ रहा है कि संधि तब तक निलंबित रहेगी ‘‘जब तक पाकिस्तान विश्वसनीय और स्थायी रूप से सीमा पार आतंकवाद का समर्थन करना नहीं छोड़ देता.’’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version