Infiltration in Jammu and Kashmir : चुनाव से पहले जम्मू-कश्मीर को दहलाने की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर
j&k Infiltration : जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है.
By Amitabh Kumar | September 9, 2024 7:35 AM
Infiltration in Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर आ रही है. यहां राजौरी के नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया है. व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इसकी जानकारी दी. खुफिया एजेंसियों और पुलिस से मिली संभावित घुसपैठ की सूचना के आधार पर 8 सितंबर की रात को नौशेरा के लाम इलाके में भारतीय सेना ने घुसपैठ विरोधी अभियान शुरू किया. इसमें दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है और बड़ी मात्रा में गोला बारूद बरामद किए गए. इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी जारी है.
OP KANCHI
Based on inputs from intelligence agencies and @JmuKmrPolice regarding a likely infiltration bid, an anti-infiltration Operation was launched by #IndianArmy on the intervening night of 08-09 Sep 24 in general area Lam, #Nowshera.
चुनाव से पहले घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करना बड़ी सफलता माना जा रहा है. जम्मू-कश्मीर में विधानसभा की 90 सीटों के लिए 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन चरणों में वोटिंग होगी. वहीं चुनाव के परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. 30 अगस्त को भी भारतीय सेना चुनाव से पहले एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर चुकी है. इस दौरान, सुरक्षाबलों ने स्पेशल ऑपरेशन चलाकर घुसपैठ की कोशिश कर रहे 3 आतंकियों को ढेर कर दिया था.