INS Tushil: चीन की बढ़ी टेंशन, सकते में पाकिस्तान! रूस ने भारत को सौंपा आईएनएस तुशिल, जानें खूबियां, Video
INS Tushil: भारतीय नौसेना के बेड़े में आईएनएस तुशिल सोमवार को शामिल हो गया. इसके शामिल हो जाने से नौसेना की ताकत और बढ़ गई है. रूसी के कलिनिनग्राद में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और नौसेना प्रमुख की मौजूदगी में इसका जलावतरण किया गया. इसकी ताकत बेमिसाल है और यह कई खूबियों से लैस है.
By Pritish Sahay | December 11, 2024 8:20 AM
INS Tushil: बढ़ जाएगी ड्रैगन की टेंशन… सकते में आ जाएगा पाकिस्तान… क्योंकि भारतीय सेना के साथ होगी आईएनएस तुशिल की ताकत. भारतीय नौसेना के लिए रूस में बनाए गए युद्धपोत आईएनएस तुशिल का आज यानी सोमवार को जलावतरण किया गया. रूस के तटीय शहर कलिनिनग्राद में इसे पानी में उतारा गया. भारतीय नौसेना के बेड़े में इसके शामिल हो जाने से भारत की ताकत काफी बढ़ जाएगी. आईएनएस तुनिश कई खूबियों से लैस है, जो इसे बेजोड़ तो बनाता ही है, युद्ध जैसे हालात में यह दुश्मनों की बैंड बजा सकता है.
भारतीय बेड़े में शामिल हुआ आईएनएस तुशिद
भारतीय नौसेना के बेड़े में आईएनएस तुशिल सोमवार को शामिल हो गया है. इसके आ जाने से भारतीय नौसेना पहले से और ज्यादा ताकतवर हो गई है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और नौसेना प्रमुख की मौजूदगी में इसे पानी में उतारा गया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर अपने एक पोस्ट में कहा कि, कलिनिनग्राद में यंतर शिपयार्ड में आधुनिक मल्टी-रोल स्टील्थ-गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट INS Tushil के कमीशनिंग समारोह में भाग लेने पर खुशी हुई. यह जहाज भारत की बढ़ती समुद्री ताकत का एक गौरवपूर्ण प्रमाण है. इसके साथ ही रूस के साथ लंबी द्विपक्षीय संबंधों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है.
#WATCH | Russia: The INS Tushil was commissioned today in Russia in the presence of Defence Minister Rajnath Singh.