ब्यूरो, नई दिल्ली
Drone International Expo: मौजूदा समय में ड्रोन रक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों के लिए काफी उपयोग हो गयी है. भारत की कोशिश देश को ड्रोन हब बनाने की है. फिक्की-अर्नेस्ट यंग की 2022 की रिपोर्ट के अनुसार ड्रोन के मामले में भारत की कोशिश दुनिया में ड्रोन हब बनने की है. विभिन्न क्षेत्रों में भारत में ड्रोन क्षेत्र का कारोबार अगले पांच साल में 1.8 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है.
ड्रोन के क्षेत्र में भारत के बढ़ते कदम
ड्रोन के क्षेत्र में भारत के बढ़ते कदम से दुनिया को भारतीय प्रतिभा से अवगत कराने के लिए दिल्ली में 26-27 जुलाई को सबसे बड़ा ड्रोन इंटरनेशनल एक्सपो का आयोजन किया जायेगा. भारत में ड्रोन उद्योग में निवेश तेजी से बढ़ रहा है. वर्ष 2020-21 में इस क्षेत्र में 25 मिलियन डॉलर का निवेश हुआ था, जो वर्ष 2022-23 में बढ़कर 49.7 मिलियन डॉलर हो गया.
इस आयोजन में ये कपनियां होगी शामिल
अंतर्राष्ट्रीय ड्रोन आयोजन में विश्व की प्रमुख ड्रोन निर्माता कंपनी के साथ ही नयी तकनीक वाले ड्रोन का प्रदर्शन किया जायेगा. इस आयोजन में अमेरिका, ब्रिटेन, इजरायल, तुर्किये जैसे देश की कंपनी शामिल होगी. एक्सपो में ड्रोन को मार गिराने, उसके सिस्टम को अवरूद्ध करने, ड्रोन का पता लगाने, ड्रोन से आधुनिक-आधुनिक मिसाइल गिराने, रिमोट से ड्रोन चलाने और अन्य तकनीक का प्रदर्शन किया जायेगा. एक्सपो में इजरायल की एयरोबेटिक्स कंपनी भी शामिल होगी. इस कंपनी के ड्रोन काफी आधुनिक होते हैं और ये युद्ध के समय दुश्मन के प्रमुख ठिकानों पर हमले को ड्रोन के जरिये नाकाम कर देते हैं. इस आयोजन में देश के ड्रोन स्टार्टअप द्वारा तैयार ड्रोन की खूबियों से भी दुनिया परिचित होगी. मौजूदा समय में 100 से अधिक स्टार्टअप ड्रोन के क्षेत्र में काम कर रहे हैं.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी